फरीदाबाद में जंगली-बिल्ला पकड़ने पर है 50-50 हजार का इनाम, जानिए इनकी कहानी

0
865
 फरीदाबाद में जंगली-बिल्ला पकड़ने पर है 50-50 हजार का इनाम, जानिए इनकी कहानी

फरीदाबाद में जंगली-बिल्ला को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत 50-50 हजार का इनाम रखा है। आपको बता दे ये जंगली बिल्ला फरीदाबाद के सबसे बड़े बदमाश है। ये दोनो बदमाश काफी समय से गायब है जिसे अब पकड़ने के लिए इनाम रखा गया है। साथ ही अब पुलिस इनके घर ढहाने का नोटिस जारी किया है लेकिन आरपी के पिता ने घर न ढहाने का आग्रह किया है।

फरीदाबाद के मोस्ट वांटेड बदमाश है जंगली बिल्ला

फरीदाबाद में जंगली-बिल्ला पकड़ने पर है 50-50 हजार का इनाम, जानिए इनकी कहानी

अपराधी जंगली बिल्ला बल्लभगढ़ की नत्थू कॉलोनी के निवासी है। ये मोस्ट वांटेड दो भाई है जिनका नाम है हिमांशु उर्फ जंगली, मनोज उर्फ बिल्ला। भाइयों पर 02 दिसंबर 2021 को डीजीपी हरियाणा ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। दोनों आरोपी पिछले काफी अरसे से फरार हैं। दोनों के खिलाफ सेक्टर-7 और बल्लभगढ़ थाने में हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं।

बदमाशों की संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर

फरीदाबाद में जंगली-बिल्ला पकड़ने पर है 50-50 हजार का इनाम, जानिए इनकी कहानी

28 सितंबर को नगर निगम ने दोनों वांछित बदमाशों के घर को तोड़ने के लिए नोटिस भेजा था। नोटिस मिलने पर इनके पिता चंद्र प्रकाश ने डीसीपी मुख्यालय नीतीश अग्रवाल से मिलकर घर न तोड़ने का आग्रह किया है।

तीनो भाई है अपराधी

फरीदाबाद में जंगली-बिल्ला पकड़ने पर है 50-50 हजार का इनाम, जानिए इनकी कहानी

उन्होंने डीसीपी से कहा कि उनकी उम्र 70 वर्ष है। उनके तीन बेटे हैं। तीनों बेटे ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। करीब 10 साल पहले वह अपने बेटों को अपनी संपत्ति से बेदखल कर चुके हैं। फरीदाबाद नगर निगम ने जिस मकान को ढहाने का नोटिस दिया है।

अपराधी के मां के नाम पर है घर

फरीदाबाद में जंगली-बिल्ला पकड़ने पर है 50-50 हजार का इनाम, जानिए इनकी कहानी

यह मकान उनकी पत्नी कमलेश के नाम पर है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की संपत्ति पर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस वक्त पुलिस करीब 10 और अपराधियों की संपत्ति का रिकार्ड खंगाल रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here