ग्रैप रहेगा या रावण दहन, क्या होगा फैसला जनता कर रही है बेसब्री से इंतजार

0
244
 ग्रैप रहेगा या रावण दहन, क्या होगा फैसला जनता कर रही है बेसब्री से इंतजार

दिल्ली तथा एनसीआर के इलाकों में ग्रैप लागू कर दिया गया है। जिसके तहत कहीं भी प्रदूषण नहीं होगा और सभी प्रदूषण फैलाने वाले साधनों पर रोक लगा दी जाएगी।

परंतु उसके लिए प्रदूषण का स्तर यदि 300 AQI से ज्यादा हुआ तभी किसी भी साधन पर पाबंदी लगाई जाएगी उससे पहले सिर्फ चेतावनी दी जाएगी।

ग्रैप रहेगा या रावण दहन, क्या होगा फैसला जनता कर रही है बेसब्री से इंतजार

जानकारी के लिए बता दें कि 1 अक्टूबर से grap लागू हो गया है फरीदाबाद शहर में प्रदूषण पर काबू रखने के लिए ग्रैप को लागू किया गया था परंतु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

ग्रैप रहेगा या रावण दहन, क्या होगा फैसला जनता कर रही है बेसब्री से इंतजार

ऐसे में 5 अक्टूबर को दशहरा भी है और कई इलाकों में रावण को भी जलाया जाएगा जिससे प्रदूषण बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ेगा। इसी मुद्दे को लेकर यहां के लोगों में एक असमंजस फैल चुका है।

ग्रैप रहेगा या रावण दहन, क्या होगा फैसला जनता कर रही है बेसब्री से इंतजार

जिसे लेकर वह बहुत कंफ्यूज है। दरअसल लोग कह रहे हैं कि यदि शहर में grape लागू हो चुका है तो रावण के दहन में भी प्रदूषण होगा जिससे ग्रैप का उलंघन होगा ।

ग्रैप रहेगा या रावण दहन, क्या होगा फैसला जनता कर रही है बेसब्री से इंतजार

क्योंकि ग्रैप प्रदूषण को कम करने के लिए लागू किया गया है तो यदि रावण का दहन होगा उससे भी प्रदूषण काफी मात्रा में बढ़ेगा। प्रशासन अभी फिल्हाल इस मुद्दे पर चर्चा कर रही है, जो भी फैसला आयेगा लोगों को उससे अवगत करा दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here