फरीदाबाद में दिखी नवरात्रों की धूम, लोग अलग-अलग तरीकों से करते दिखे माता की भक्ती

0
302
 फरीदाबाद में दिखी नवरात्रों की धूम, लोग अलग-अलग तरीकों से करते दिखे माता की भक्ती

फरीदाबाद में कई स्थानों पर दुर्गा पूजा का आनंद लिया गया। फरीदाबाद शहर में जगह-जगह पर दुर्गा मां के पंडाल देखे गए लोगों ने अपनी श्रद्धा से भंडारा भी कराया। वही सेक्टर 16 में कालीबाड़ी में सुबह से मां दुर्गा की आराधना के लिए लगातार लोगों का जमावड़ा देखने को मिला।

वहीं जिन जगहों पर भंडारे की व्यवस्था की गई है वहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक का ध्यान रखा गया वह इसके अलावा सेक्टर 3 में भी दुर्गाबाड़ी में सप्तमी पूजा की गई।

फरीदाबाद में दिखी नवरात्रों की धूम, लोग अलग-अलग तरीकों से करते दिखे माता की भक्ती

सेक्टर 3 का यह दुर्गा बाड़ी पूरे परिवार में चर्चित है दरअसल इसकी सुंदर बनावट को देखकर लोग इसमें प्रवेश करते हैं वह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है।

फरीदाबाद में दिखी नवरात्रों की धूम, लोग अलग-अलग तरीकों से करते दिखे माता की भक्ती

जानकारी के लिए बता दें कि इस पंडाल का शुभारंभ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा किया गया था। इसके अलावा आपको बता दें कि फरीदाबाद में बंगाली समुदाय के लोगों ने भी बहुत जोर शोर से दुर्गा पूजा की।

फरीदाबाद में दिखी नवरात्रों की धूम, लोग अलग-अलग तरीकों से करते दिखे माता की भक्ती

दरअसल बंगाली समुदाय के लोगों ने अपनी संस्कृति के अनुसार दुर्गा मां की पूजा की जोकि लोगों को काफी अच्छी लगी। इसके अलावा बाटा फुटवेयर स्थित दुर्गा बाड़ी में भी लोग माता के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आए थे।

फरीदाबाद में दिखी नवरात्रों की धूम, लोग अलग-अलग तरीकों से करते दिखे माता की भक्ती

इसके अलावा ग्रेटर फरीदाबाद की ओमेक्स हाइट्स सोसायटी में भी दुर्गा पूजा की गई और इससे पहले डंडे कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल लोगों ने नवरात्रि में काफी जोश और उत्साह के साथ माताओं के आराधना की और कई जगहों पर झांकियां भी निकाली इसके अलावा लोगों ने जागरण भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here