सीवरों की समस्या बढ़ने की हुई शुरुआत, फरीदाबाद के इन इलाकों में जलभराव से परेशान हैं लोग

0
492
 सीवरों की समस्या बढ़ने की हुई शुरुआत, फरीदाबाद के इन इलाकों में जलभराव से परेशान हैं लोग

फरीदाबाद में आए दिन नई नई समस्याएं उभर कर सामने आ रही है। सीवर की और पानी की समस्या लगातार सामने बनी हुई है परंतु प्रशासन द्वारा कोई भी इस पर कार्यवाही नहीं किया जा रहा है।

शहर में ट्यूबवेल के मरम्मत के ना होने के चलते लोगों को पानी की समस्या सता रही है पानी ना मिलने के कारण लोगों को बाहर से टैंकरों को मंगवाना पड़ता है उसके बाद से ही घरों में पानी जाता है।

सीवरों की समस्या बढ़ने की हुई शुरुआत, फरीदाबाद के इन इलाकों में जलभराव से परेशान हैं लोग

इसके अलावा तो भिजवा दिए गए हैं परंतु सीवर लाइन को साफ करने की जिम्मेदारी किसी ने भी नहीं ली। सीवर लाइनों की सफाई के लिए कोई भी आगे नहीं आया और सीवर हर तरफ जाम पड़ा है।

जिसके कारण ओवरफ्लो हो जाता है और सड़कों पर सीवर का पानी जमा हो जाता है। गलियों में तथा सड़कों पर हर तरफ बिना बरसात जलभराव देखने को मिलता है।

सीवरों की समस्या बढ़ने की हुई शुरुआत, फरीदाबाद के इन इलाकों में जलभराव से परेशान हैं लोग

वही जब बरसात होती है तो यह पानी अपने स्तर को और ज्यादा कर लेता है तथा घरों के अंदर घुसने लगता है। लोगों द्वारा आए दिन निगम के मुख्यालय पर जाकर वहां पर रोष प्रदर्शन करते हैं।

सीवरों की समस्या बढ़ने की हुई शुरुआत, फरीदाबाद के इन इलाकों में जलभराव से परेशान हैं लोग

परंतु उन्हें खाली हाथ वापस आना पड़ता है। जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में लगभग 17 से भी अधिक ट्यूबेल हैं जिनमें 10% से अधिक ट्यूबवेल खराब पड़े हैं।

सीवरों की समस्या बढ़ने की हुई शुरुआत, फरीदाबाद के इन इलाकों में जलभराव से परेशान हैं लोग

सीवर की समस्या फरीदाबाद की लगभग हर कॉलोनी हर सेक्टर में देखी जा रही है। फरीदाबाद के नंगला एंक्लेव में जलभराव की समस्या लगातार रहती है।

यह शिविर के ओवरफ्लो की कारण होता है वही सेक्टर 55 के हाउसिंग बोर्ड में भी सीवर ओवरफ्लो के कारण जलभराव रहता है जिसमें काफी बदबू आती है और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here