फरीदाबाद के सितारे चमक रहे हैं नेशनल गेम्स में, खिलाडियों ने जीते मैडल ये मुकाम किया हासिल

0
467
 फरीदाबाद के सितारे चमक रहे हैं नेशनल गेम्स में, खिलाडियों ने जीते मैडल ये मुकाम किया हासिल

हरियाणा में जिस तरीके से खिलाड़ी पूरे देश में तथा विदेशों में भी परचम लहरा रहे हैं उसी तरह हरियाणा के जिलों में नए नए खिलाड़ी भी उभर कर सामने आ रहे हैं उनके नाम बता दें फरीदाबाद में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो नेशनल गेम्स में फरीदाबाद के लिए मेडल जीत कर ला रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें गुजरात में चल रहे हैं 36 मिनट में फरीदाबाद के खिलाड़ी शिवा नरवाल और विक्रांत पांचाल ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है और मेडल जीता है।

फरीदाबाद के सितारे चमक रहे हैं नेशनल गेम्स में, खिलाडियों ने जीते मैडल ये मुकाम किया हासिल

जानकारी के लिए बता दें कि जीवन वाले शूटर हैं और उन्होंने 10 मीटर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया है वही विक्रांत पांचाल धावक है ।

फरीदाबाद के सितारे चमक रहे हैं नेशनल गेम्स में, खिलाडियों ने जीते मैडल ये मुकाम किया हासिल

जो कि रिले दौड़ में 4 गुना 400 मीटर के दौड़ में गोल्ड हासिल किया है। इसके अलावा चेतन कपूर गोला फेक और प्रियांशु महाजन स्विमिंग में पदक लाने में चूक गए।

फरीदाबाद के सितारे चमक रहे हैं नेशनल गेम्स में, खिलाडियों ने जीते मैडल ये मुकाम किया हासिल

बताया जा रहा है कि नेशनल गेम्स में इस बार खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन खेल खेला जा रहा है और 1985 से लेकर अब तक का यह सबसे सुंदर खेल रहा है।

फरीदाबाद के सितारे चमक रहे हैं नेशनल गेम्स में, खिलाडियों ने जीते मैडल ये मुकाम किया हासिल

इसके अलावा बता दे कि हरियाणा में खिलाड़ियों द्वारा 65 से अधिक पदक जीते गए। इन पदकों में 19 गोल्ड 22 सिल्वर तथा 24 कांस्य पदक हरियाणा के लिए खिलाड़ियों ने जीता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here