फरीदाबाद को बरसात में प्रदूषण से मिली राहत तो जलभराव से बढ़ी आफत, दो दिन से लोग घरों में हैं कैद

0
309
 फरीदाबाद को बरसात में प्रदूषण से मिली राहत तो जलभराव से बढ़ी आफत, दो दिन से लोग घरों में हैं कैद

फरीदाबाद में जिस तरीके से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ गया था वही 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते प्रदूषण बहुत कम हो गया है। प्रदूषण का सर खत्म सा हो गया है लोग अब खुलकर सांस ले रहे हैं।

दाएं तरफ लोग खुलकर सांस ले रहे हैं तथा प्रकृति में बरसात के कारण इतनी खूबसूरती देखने को मिल रही है वहीं इस बरसात के कारण लोग भी परेशान हो गए हैं।

फरीदाबाद को बरसात में प्रदूषण से मिली राहत तो जलभराव से बढ़ी आफत, दो दिन से लोग घरों में हैं कैद

दरअसल 2 दिन से हो रही लगातार बरसात के चलते शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। शहर के कई इलाकों में जलभराव इतना हो गया है कि उसमें कोई वाहन या फिर कोई भी पैदल इंसान नहीं जा सकता

फरीदाबाद को बरसात में प्रदूषण से मिली राहत तो जलभराव से बढ़ी आफत, दो दिन से लोग घरों में हैं कैद

जिसके कारण लोग अपने घरों में ही कैद हो गए हैं। वही आपको बता दें कि शहर में जितने भी अंडरपास बने हुए हैं सब जगहों पर पानी भर गया है जिसके कारण अंडरपास के रिया को वेरी गेट लगाकर बंद कर दिया गया है।

इसके अलावा जानकारी मिली है कि सेक्टर 21 के पॉश इलाके में भी काफी जलभराव की स्थिति पैदा हुई है जिसके कारण एक युवक की मृत्यु हो गई है।

फरीदाबाद को बरसात में प्रदूषण से मिली राहत तो जलभराव से बढ़ी आफत, दो दिन से लोग घरों में हैं कैद

जानकारी के लिए बता दें कि 2 दिन से हो रही बरसात से अजरोंदा चौक, बल्लभगढ़ बस अड्डा, डबुआ, जवाहर कॉलोनी, संजय कॉलोनी, सेक्टर 55 आदि कई इलाके हैं ।

फरीदाबाद को बरसात में प्रदूषण से मिली राहत तो जलभराव से बढ़ी आफत, दो दिन से लोग घरों में हैं कैद

जो पानी से लबालब भर चुके हैं। शहर में जलभराव इतना ज्यादा हो गया है कि कोई भी अधिकारी इस काम को करने के लिए आगे नहीं आ रहा है।

इससे पहले भी पूरा शहर जलमग्न हो गया था और यह तमाम अधिकारियों ने लोगों को यह आश्वासन दिया था कि अब जलभराव नहीं होगा परंतु उसके बाद भी जलभराव हुआ और लोगों को भी काफी परेशानी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here