Karwa Chauth Shopping: घर ले आए ये 4 चीज, करवा माता होगी होगी खुश और पति होगा लट्टू

0
415
 Karwa Chauth Shopping: घर ले आए ये 4 चीज, करवा माता होगी होगी खुश और पति होगा लट्टू

अब करवा चौथ का त्योहार है तो शॉपिंग करना तो बनता है। आप करवा चौथ पर क्या शॉपिंग करने है कपड़े, गहने, श्रृंगार का सामान, पूजा का सामान और भी बहुत कुछ लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की कुछ छोटी चीजों को खरीदने से आपके घर और आपके वैवाहिक रिश्ते में मधुरता आती है और साथ ही करवा माता भी प्रसन्न होती है। आज आपको हम इस लेख में बताएंगे करवा चौथ के कौन से घर लाए और कौन सी नही।

कैसे करे करवा माता को प्रसन्न

Karwa Chauth Shopping: घर ले आए ये 4 चीज, करवा माता होगी होगी खुश और पति होगा लट्टू

करवा चौथ का चौथ का करवा माता को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है कि माता सुहागिनों से प्रसन्न होके उनके पति की आयु लम्बी करदे। लेकिन अगर आप सच में करवा माता को प्रसन्न करना चाहते है।

तो जल्दी से घर में ले आए ये मामूली चीज जिससे न केवल माता होगी खुश बल्कि पति पत्नी का रिश्ता भी खुशियों से भर जायेगा।

किन वस्तुओं की करे खरीदारी

बिछिया

Karwa Chauth Shopping: घर ले आए ये 4 चीज, करवा माता होगी होगी खुश और पति होगा लट्टू

महिलाओं के श्रृंगार में शामिल बिछिया को करवा चौथ के दिन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इससे करवा माता प्रसन्न होती हैं। क्योंकि बिछिया को सुहाग का प्रतीक माना जाता है।

रजनीगंधा का पौधा

Karwa Chauth Shopping: घर ले आए ये 4 चीज, करवा माता होगी होगी खुश और पति होगा लट्टू

वास्‍तु शास्‍त्र में रजनीगंधा के पौधे को वैवाहिक जीवन के लिए बहुत शुभ माना गया है। यह पति-पत्‍नी के रिश्‍ते में मिठास घोल जाएगी। करवा चौथ के दिन अपने घर में रजनीगंधा का पौधा ले आएं आपकी शादीशुदा जिंदगी में प्‍यार की बहार आ जाएगी। साथ ही धन-दौलत भी दिलाता है।

लाल कांच की चूड़ियां

Karwa Chauth Shopping: घर ले आए ये 4 चीज, करवा माता होगी होगी खुश और पति होगा लट्टू

एक सुहागन स्त्री के लिए लाल रंग बहुत शुभ होता है और लालरंग सुहाग का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में करवा चौथ पर लाल चूड़ियां खरीदना चाहिए। इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है और करवा माता प्रसन्न भी होती हैं। कांच की चूड़ियों को पवित्र और शुभ माना जाता है।

मोरपंख

Karwa Chauth Shopping: घर ले आए ये 4 चीज, करवा माता होगी होगी खुश और पति होगा लट्टू

वैवाहिक जीवन से जुड़ी सभी परेशानियों को खत्म करने के लिए मोरपंख बहुत शुभ लाभदायी होता है। शास्त्रों के मुताबिक करवा चौथ वाले दिन इसे घर लाना बहुत अच्छा होता है। इसे बेडरूम में दीवार पर या किसी ऐसे स्थान पर लगाएं जहां पति-पत्नी की नजर पड़ सके। मोरपंख को प्यार का प्रतीक माना जाता है।

किन वस्तुओं की न करे खरीदारी

सफेद वस्तु

Karwa Chauth Shopping: घर ले आए ये 4 चीज, करवा माता होगी होगी खुश और पति होगा लट्टू

सुहागिन महिलाओं को करवा चौथ के व्रत वाले दिन सफेद रंग के कपड़े या इस रंग से जुड़ी कोई भी श्रृंगार की चीजें न खरीदें। सफेद रंग वस्त्र या चूड़ी भी पूजा में शामिल न करें।

धारदार वस्तु

Karwa Chauth Shopping: घर ले आए ये 4 चीज, करवा माता होगी होगी खुश और पति होगा लट्टू

व्रती को इस दिन धार वाली चीजें जैसे चाकू, कैंची, सुई भी नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here