फरीदाबाद बना जानलेवा शहर, दिया जा रहा है दुर्घटनाओं को खुलेआम न्यौता

0
386
 फरीदाबाद बना जानलेवा शहर, दिया जा रहा है दुर्घटनाओं को खुलेआम न्यौता

फरीदाबाद में खुले सीवर की समस्या काफी गंभीर समस्या बनती जा रही है। दरअसल आपको बता दें कि इससे पहले सीवर की समस्या केवल गलियों तक ही सीमित रहती थी जिसमें सीवर के ढक्कन ना होने की खबर होती थी ।

परंतु अब फरीदाबाद के मुख्य मार्गों पर भी यही समस्या सामने आ रही है। लगातार लोगों की समस्याएं सामने आ रहे हैं कि मेल हॉल में ढक्कन नहीं लगाया जाता है ।

फरीदाबाद बना जानलेवा शहर, दिया जा रहा है दुर्घटनाओं को खुलेआम न्यौता

जिसके चलते वहां से आ रहे लोगों को भी इससे काफी खतरा है इसके अलावा मुख्य मार्ग होने के चलते तेज रफ्तार से गाड़ियां आती जाती हैं जिससे लोगों को बड़ी दुर्घटना का भी सामना करना पड़ सकता है।

फरीदाबाद बना जानलेवा शहर, दिया जा रहा है दुर्घटनाओं को खुलेआम न्यौता

जानकारी के लिए बता दें कि लोगों ने इस गंभीर समस्या की शिकायत प्रशासन से की थी परंतु इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

फरीदाबाद बना जानलेवा शहर, दिया जा रहा है दुर्घटनाओं को खुलेआम न्यौता

जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद के संजय कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, नगला एनक्लेव, प्याली चौक, इसके अलावा सैनिक कॉलोनी जैसे कई और कॉलोनियां हैं।

फरीदाबाद बना जानलेवा शहर, दिया जा रहा है दुर्घटनाओं को खुलेआम न्यौता

जहां पर ऐसी समस्याएं देखी जा रही हैं कि मैनहॉल में ढक्कन नहीं है। बता दें कि कार्यकारी अभियंता नहीं भी सभी वार्ड के जेई को मेनहोल के खराब ढक्कन को बदलवा कर नए ढक्कन लगाने के आदेश दिए हैं ।

परंतु यहां पर कई ऐसे मेनहोल भी हैं जिन पर खराब ढक्कन भी नहीं लगा जो कि बिल्कुल खुले हैं प्रशासन को इधर भी ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here