बरसात ने बदला समार्ट सिटी का रूप, पहले से ही थी फरीदाबाद की ख़स्ता हालत

0
404
 बरसात ने बदला समार्ट सिटी का रूप, पहले से ही थी फरीदाबाद की ख़स्ता हालत

फरीदाबाद जिले की बेहद खराब दशा अब दिखाई दे रही है। यहां की स्मार्ट सड़कें अभी स्मार्ट गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। लोगों को वाहन के साथ तो क्या पैदल भी इन सड़कों से गुजरने में डर लगता है।

जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद के खेड़ी जसाना रोड की स्थिति काफी दयनीय है। लोग यहां पर आना भी पसंद नहीं करते।

बरसात ने बदला समार्ट सिटी का रूप, पहले से ही थी फरीदाबाद की ख़स्ता हालत

जो भी वाहन चालक यहां से गुजरता है वह दोबारा इन सड़कों पर आना पसंद नहीं करता। इसके अलावा सेक्टर 55 में काफी जगहों पर सड़कें टूटी हुई हैं और सीवर का भी ओवरफ्लो हो रहा है।

जिसके चलते लोग अपने घरों से भी बाहर नहीं निकलते। लोग लोगों ने प्रशासन से कई बार शिकायतें भी की परंतु उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया और हालत अभी भी बद से बदतर है।

ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 88 में भी सड़कों में गड्ढे हो चुके हैं जिसमें वाहन चालक गिरकर गिरकर घायल हो जाते हैं। हजारों लोग इस मार्ग से गुजरते हैं परंतु उसके बावजूद प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया।

बरसात ने बदला समार्ट सिटी का रूप, पहले से ही थी फरीदाबाद की ख़स्ता हालत

लोगों ने शिकायत है कि यहां पर स्ट्रीट लाइटों की भी व्यवस्था नहीं की गई है जिसके चलते रात में काफी समस्या होती है। फरीदाबाद के कई इलाके ऐसे भी हैं जहां पर सड़कों का निर्माण हो रहा है ।

और बरसात के चलते इन सड़कों को बीच में ही रोकना पड़ा इसी कारण यहां पर गड्ढे तरह कीचड़ काफी ज्यादा हो गया है। खेड़ी पुल से जाना हो तो वे मंझावली तक सड़क निर्माण के लिए मंजूरी मिल चुकी है ।

बरसात ने बदला समार्ट सिटी का रूप, पहले से ही थी फरीदाबाद की ख़स्ता हालत

पर तू यही वजह है कि अभी कार्य रुका हुआ है इसे देखते हुए फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी अधिकारियों से नाराजगी जताई।

इन सड़कों पर हजारों लोगों की आवाजाही होती है तथा स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में रहने वाले लोग तथा फरीदाबाद के छोटे गांव में रहने वाले लोग सभी इन सड़कों का इस्तेमाल करते हैं परंतु किसी को भी सुविधा नहीं मिल रही है और लगातार लोगों की तरफ से शिकायतें आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here