फरीदाबाद का यह सड़क बनने वाला था स्मार्ट रोड़, रास्तों मे आ रहे बाधाओं ने रोका कार्य

0
345
 फरीदाबाद का यह सड़क बनने वाला था स्मार्ट रोड़, रास्तों मे आ रहे बाधाओं ने रोका कार्य

फरीदाबाद में बल्लभगढ़ तिगांव से मंझावली की ओर जाने वाले मार्ग पर अनेकों बाधाएं आ रही हैं जिनके कारण यहां के रोड का निर्माण नहीं हो पा रहा है दरअसल सड़क निर्माण के चलते बीच में ही कई खंभे पेड़ आ रहे हैं जिन्हें अभी हटाया नहीं गया है ।

इन बाधाओं के कारण कार्य को बीच में ही बंद करना पड़ा जो कार्य कुछ महीनों में समाप्त हो जाता उसको अब और समय लगने वाला है।

फरीदाबाद का यह सड़क बनने वाला था स्मार्ट रोड़, रास्तों मे आ रहे बाधाओं ने रोका कार्य

इसके अलावा जानकारी मिल रही है कि बिजली के खंभों को हटाने के लिए बिजली विभाग द्वारा टेंडर भी जारी किया जा रहा है। और कमरों के रास्ते से हट जाने के बाद कार्य शुरू हो सकता है।

फरीदाबाद का यह सड़क बनने वाला था स्मार्ट रोड़, रास्तों मे आ रहे बाधाओं ने रोका कार्य

परंतु अभी खंभों को हटाने के लिए लगभग साड़ी 4 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। जानकारी के लिए बता दें कि सड़क बनाने के लिए बहुत से पेड़ रास्ते में आ रहे हैं ।

फरीदाबाद का यह सड़क बनने वाला था स्मार्ट रोड़, रास्तों मे आ रहे बाधाओं ने रोका कार्य

जिनमें से कुछ पेड़ों को हटा दिया गया है परंतु अभी भी लगभग 150 पेड़ हटाए जाने बाकी हैं। परंतु अभी वन विभाग की ओर से इसके लिए अनुमति नहीं मिली है।

फरीदाबाद का यह सड़क बनने वाला था स्मार्ट रोड़, रास्तों मे आ रहे बाधाओं ने रोका कार्य

बता दें कि इस कार्य के बीच में रुकने से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सड़क की हालत बेहद खराब है और लोग इन सड़कों पर जाना पसंद नहीं करते

क्योंकि इन सड़कों पर दुर्घटना होने का खतरा ज्यादा है इसके अलावा रात के समय भी यदि कोई व्यक्ति इस सड़क से होकर गुजरता है तो यहां पर स्ट्रीट लाइटें भी नहीं है जिससे आने जाने वाले वाहन को गड्ढों का पता नहीं चलता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here