फरीदाबाद में गड्ढों से है लोगों की जान को खतरा, गांव और शहरों की सड़कों का है बुरा हाल

0
399
 फरीदाबाद में गड्ढों से है लोगों की जान को खतरा, गांव और शहरों की सड़कों का है बुरा हाल

फरीदाबाद में कई ग्रामीण इलाके ऐसे हैं जिनकी सड़कों की हालत बेहद गंभीर हो चुका है। सड़कों में अब इतने गड्ढे हो चुके हैं कि लोग उन सड़कों पर जाने से भी डरते हैं। दर्शन सड़कों पर पहले से ही गड्ढे थे तथा या की हालत भी खराब थी ।

परंतु सितंबर के अंत में जो कि 25 से 27 सितंबर को लगातार चार दिन तक बरसात हुई इसके अलावा अक्टूबर में भी बरसात के चलते इन सड़कों का और भी बुरा हाल हो गया ।

फरीदाबाद में गड्ढों से है लोगों की जान को खतरा, गांव और शहरों की सड़कों का है बुरा हाल

और सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए और उनमें पानी भी भर गया जिसके कारण कई बार इन सड़कों पर हादसे भी हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इन सड़कों पर रात के समय जाना खतरे से खाली नहीं होता

फरीदाबाद में गड्ढों से है लोगों की जान को खतरा, गांव और शहरों की सड़कों का है बुरा हाल

क्योंकि इन सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें भी नहीं लगाई गई हैं जिससे लो रात में भी यात्रा नहीं कर पाते। जानकारी के लिए बता दें कि वर्षा के कारण बल्लभगढ़ फतेहपुर बिल्लौच के रास्ते में मोहना मार्ग पर

फरीदाबाद में गड्ढों से है लोगों की जान को खतरा, गांव और शहरों की सड़कों का है बुरा हाल

मच्छगर, दयालपुर, अटाली, पन्हेडा, नारियल मार्ग, तिगांव रोड इन सभी मार्गों पर हजारों लोगों का आवागमन है और रात के समय मजदूर काम से जब घर लौटते हैं तो उन्हें इन गड्ढों का सामना करना पड़ता है और लोगों को छोटे भी आ जाती है ।

फरीदाबाद में गड्ढों से है लोगों की जान को खतरा, गांव और शहरों की सड़कों का है बुरा हाल

प्रशासन को इन सड़कों का सुधार करना चाहिए तथा प्रत्येक सड़क पर स्ट्रीट लाइटों की भी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे लोगों को अंधेरे में आने जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here