फरीदाबाद में बरसात ने रुलाया किसानों को, 10 से अधिक गाँव की फसलें बरसात में डूबी

0
253
 फरीदाबाद में बरसात ने रुलाया किसानों को, 10 से अधिक गाँव की फसलें बरसात में डूबी

फरीदाबाद के प्रथम विधानसभा क्षेत्र में बरसात का बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिला सभी किसानों को बहुत बड़ा घाटा झेलना पड़ा। दरअसल पृथला विधानसभा क्षेत्र के लगभग 10 गांव के खेत में जलभराव हो गया।

सभी किसानों के चेहरे पर उनकी इस फसलों की बर्बादी तथा इतने बड़े नुकसान का दुख साफ तौर से देखा जा सकता है। प्रशासन द्वारा भी

फरीदाबाद में बरसात ने रुलाया किसानों को, 10 से अधिक गाँव की फसलें बरसात में डूबी

अभी तक क्षेत्र से जल निकासी का कार्य शुरू भी नहीं किया गया यदि अभी भी पानी नहीं निकाला गया तो 3 कि यह फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी

फरीदाबाद में बरसात ने रुलाया किसानों को, 10 से अधिक गाँव की फसलें बरसात में डूबी

और रवि की फसल को लगाने के लिए जमीन खराब हो जाएगा। जिसकी वजह से भविष्य में बोई जाने वाली फसलें के लिए भी यह है नुकसान साबित होगा।

फरीदाबाद में बरसात ने रुलाया किसानों को, 10 से अधिक गाँव की फसलें बरसात में डूबी

आपको बता दें कि पृथला क्षेत्र के अलावा सिकरौना, कबूलपुर बांगर,समयपुर आदि क्षेत्रों में यही समस्या देखी जा रही है। इन सभी इलाकों में जब सामान्य वर्षा होती है

फरीदाबाद में बरसात ने रुलाया किसानों को, 10 से अधिक गाँव की फसलें बरसात में डूबी

उसके बावजूद यहां जलभराव की समस्या हो जाती है। और इस बार लगातार वर्षा के चलते मामला बिगड़ गया और फसल बर्बाद हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here