इस सरपंच प्रत्याशी के वादे देख कर आप भी बोलेंगे पीएम गद्दी से मोदी जी को हटाओ इन भाईसाहब को बैठाओ

0
989
 इस सरपंच प्रत्याशी के वादे देख कर आप भी बोलेंगे पीएम गद्दी से मोदी जी को हटाओ इन भाईसाहब को बैठाओ

चुनाव जीतने के लिए नेता बस एक रणनीति अपनाते है कि जनता को झूठे वादे करते है और बेचारी भोली जनता उनकी बातों में आ भी जाती है। लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता किए गए सारे वादे तो पूरे नहीं हो पाते लेकिन जनता को पागल बना दिया जाता है। ऐसा ही एक प्रत्याशी सरपंच है जिसके वादे सुन आप उसके फेन बन जाएंगे।

प्रत्याशी नही इनको पीएम बनाओ

आज के समाज में आखिर कौन ऐसा नेता है जो जनता को सारी सुख सुविधा प्रदान करवाए? यहां तक की प्रधानमंत्री में भी इतना जिगरा नही है जो इस प्रत्याशी सरपंच के वादों को टक्कर दे पाए।

इस सरपंच प्रत्याशी के वादे देख कर आप भी बोलेंगे पीएम गद्दी से मोदी जी को हटाओ इन भाईसाहब को बैठाओ

इस प्रत्याशी ने अपना एक पोस्टर जारी किया है जहां एक तरफ इन्होंने अपनी तारीफों के पुल बांध रखा है, अरे भला अपनी खूबियां बताने में क्या जाता है आखिर जनता को पता तो हो।

और वही दूसरी तरफ जनता से ऐसे वादे किए गए है जिसे देख कर आपका मन करेगा इस प्रत्याशी को मोदी जी की गद्दी पर ही बैठा दो इनसे अच्छा नेता पूरे दुनिया में नही हो सकता।

वादे सुन आप भी बोलेंगे मुझे भी इस गांव में रहना है

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वादों की लिस्ट सुर्खियों में छाई हुई है। सोशल मीडिया पर इस मेनिफेस्टो को देखकर हर कोई दंग है।

पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी अरुण बोथरा ने बीते रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं भी इस गांव में शिफ्ट कर रहा हूं।

13 वादे आपको हिला कर रख देगे

वायरल हो रहे इस पोस्टर में सरपंच प्रत्याशी जयकरण लठवाल ने चुनाव जीतने के बाद पूरे किए जाने वाले वादों की गजब लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट के जरिए जयकरण लठवाल ने कुल 13 वादे किए हैं, जिनमें गांव में 3 एयरपोर्ट बनाने, फ्री वाईफाई, महिलाओं के लिए फ्री मेकअप किट की सुविधा देने जैसे कई वादे शामिल हैं।

इसके साथ ही सरपंच प्रत्याशी ने अपने चुनावी वादे के पोस्ट में लिखा कि गांव सिरसाढ़ से सरपंच पद के भावी उम्मीदवार शिक्षित, मेहनती, कर्मठ, झुझारू ईमानदार प्रत्याशी भाई जयकरण लठवाल ने काम किया है, काम करेंगे और जन-जन का सम्मान करेंगे।

वादे की लंबी चौड़ी लिस्ट

इस सरपंच प्रत्याशी के वादे देख कर आप भी बोलेंगे पीएम गद्दी से मोदी जी को हटाओ इन भाईसाहब को बैठाओ

गांव के अड्डे पर रोज सरपंच द्वारा मन की बात कार्यक्रम।
गांव में 3 एयरपोर्ट का निर्माण करावाया जाएगा।
महिलाओं के लिए फ्री मेकअप किट दी जाएगी।
सिरसाढ़ में पेट्रोल 20 रुपये प्रति लीटर।
गैस की किमत 100 रुपये प्रति सिलेंडर।
मेट्रो सिरसाढ़ से दिल्ली तक।
जीएसटी खत्म।
हर परिवार को एक बाइक फ्री।
फ्री वाई फाई सुविधा।
नशेड़ियों को रोज एक बोतल दारू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here