करवा चौथ पर साड़ी नहीं दिलवाने पर बौखलाई पत्नी ने शोरूम में ही पति को पीट डाला

0
1030
 करवा चौथ पर साड़ी नहीं दिलवाने पर बौखलाई पत्नी ने शोरूम में ही पति को पीट डाला

करवा चौथ यानी पति पत्नी के बीच अटूट प्यार और सम्मान लेकिन मोदीनगर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिस पर हंस हंसकर आपका पेट ही फट जायेगा। घटना बीते मंगलवार दिल्ली मेरठ में एक साड़ी शोरूम की है जहां दोनो पति पत्नी शॉपिंग करने गए थे फिर क्या हुआ ये जान के आपके होश उड़ जायेंगे। महिला की मनपसंद साड़ी न खरदने पर पति को…

करवा चौथ के लिए खरीदने गए साड़ी

करवा चौथ पर साड़ी नहीं दिलवाने पर बौखलाई पत्नी ने शोरूम में ही पति को पीट डाला

गाजियाबाद के मोदीनगर में करवा चौथ के व्रत के लिए पत्नी को चाहिए थी मनपसंद साड़ी। करीब एक घंटे बाद महिला को एक साड़ी काफी पसंद आई और वो उस साड़ी को खरीदने के लिए अपने पति से बोलती है लेकिन साड़ी का दाम सुनके पति के होश उड़ गए। और पति ने महिला की मनपसंद साड़ी लेने से इंकार कर दिया।

12 हजार की साड़ी न दिलवाने पर हुई कहा सुनी

करवा चौथ पर साड़ी नहीं दिलवाने पर बौखलाई पत्नी ने शोरूम में ही पति को पीट डाला

साड़ी करीब 12 हजार से ऊपर की थी और पति का इतना बजट था नही इसलिए पति ने कहा कि कोई सस्ती साड़ी देखलो महिला ने मना कर दिया और 12 हजार की साड़ी को खरीदने की जिद पर अड़ी रही। इसी बात को लेकर दोनो में बहस होनी स्टार्ट हुई लेकिन बेहद बढ़ती गई और पति ने पत्नी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

शोरूम में ही पत्नी ने पति को धो डाला

करवा चौथ पर साड़ी नहीं दिलवाने पर बौखलाई पत्नी ने शोरूम में ही पति को पीट डाला

महिला बौखला गई और उसने अपने पति की शोरूम में ही जमके पिटाई कर दी। ये मामला इतना बढ़ा की पुलिस को बुलाया गया। पुलिस दोनो दंपतियों को थाने ले गई और बात विचार कर सुलह करवाने की कोशिश में लग गई।

अब सोचता होगा काश साड़ी दिलवा देता

अब इसी घटना जान के तो कोई भी सिर पकड़ कर बैठ जायेगा। वही अगर पति ने महिला को मनपसंद साड़ी दिलवा दी होती तो उसे भरे शोरूम में जिल्लत न होना पड़ता। या दोनो घर जाके ही बहस कर लेते अब पुलिस को मजबूरन दोनो को थाने ले जाना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here