HomeInternationalबिल देख लड़की को आया हार्ट अटैक एक दिन में 37 लाख...

बिल देख लड़की को आया हार्ट अटैक एक दिन में 37 लाख रुपये का आया बिल

Published on

हम सभी बिजली के बिल से बहुत डरते है इसलिए हमेशा फालतू की बिजली खपत से बचते है इसलिए हम जितना हो सके बिजली का काम से कम इस्तेमाल करते है। ऐसा ही एक लड़की भी किया करती है लेकिन फिर भी उसका बिल साल भर के बिल से भी ज्यादा आ गया।

एक दिन का बिजली 37 लाख रुपये

बिजली बचाना का खपत आने वाले समय में हमारे लिए ही नुकसानदाई होगा इसलिए लोग इसमें अपना सहयोग देते है। एक शॉकिंग खबर सामने आई है कि एक लड़की का एक दिन का बिल 37 लाख रुपये आया है।

बिल देख लड़की को आया हार्ट अटैक एक दिन में 37 लाख रुपये का आया बिल

जब महिला ने अपने स्मार्ट मीटर में चेक किया तो उसने पाया कि एक दिन में उसने £40,000 (37 लाख रुपये) की बिजली इस्तेमाल कर ली। उसने कहा कि यह देखकर उसे लगा कि जैसे उसे हार्ट अटैक आया हो।

ब्रिटेन का है मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की 25 साल की माइल्स प्रायर सुबह उठी और जब उसने अपने एसएसई स्मार्ट मीटर को देखा तो वह चौंक गई। पहले रोज की उसकी बिजली खपत £1.80 रहती थी, लेकिन उस दिन मीटर में यह रकम काफी अधिक दिख रही थी। इससे वह बेहद घबरा गई।

पहले आता था 160 रुपए का बिल

बिजली विभाग ने जिस महिला के घर लाखों का बिजली बिल थमाया है वह हमेशा बिजली का बिल कम आए इस‍के लिए वह काफी ऐहतियात बरतती थीं। इस कारण उनका बिजली बिल अमूमन 160 रुपए के आसपास आता था।

बिल देख लड़की को आया हार्ट अटैक एक दिन में 37 लाख रुपये का आया बिल

महिला बताती है, “हम सभी लाइट्स को ऑफ किए बिना नहीं सोते हैं और न ही हमारे यहां कोई अवैध रेव पार्टी चलती है। हम वास्तव में कुछ भी ऐसा नहीं कर रहे, जिससे यह बिजली बिल को उचित ठहराया जा सके।” उन्होंने आगे कहा कि मैं डिप्रेशन और चिंता में चली गई थी। यह बहुत ही खराब था, जैसे मुझे हार्ट अटैक पड़ा हो। मैं शॉक हो गई।

बिजली कंपनी का क्या कहना है?

बिजली कंपनी OVO के प्रवक्‍ता ने चोले के मामले में सफाई दी, उन्‍होंने कहा कि इस गड़बड़ी से चोले पर कोई असर नहीं पड़ेगा। प्रवक्ता ने कहा कि जो भी गलती हुई, उस बारे में हमें जानकारी है। प्रवक्‍ता ने यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया कि जिन भी कस्‍टमर्स के साथ ऐसा हुआ है, उन्‍हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस दिक्‍कत को जल्‍द ही ठीक कर लिया जाएगा।


Latest articles

फरीदाबाद की ये आठ सड़कें, मॉडल के रूप में यातायात पुलिस के द्वारा कराई जाएंगी विकसित। जानिए पूरी खबर।

जिले की ये आठ सड़के मॉडल रूप में विकसित होंगी और यह कार्य ट्रैफिक...

फरीदाबाद में डॉक्टर नहीं कर रहे है इलाज,  मरीज हो रहे हैं परेशान!

फरीदाबाद स्थित बी के अस्पताल में नाक कान और गले के इलाज के लिए...

More like this

फरीदाबाद की ये आठ सड़कें, मॉडल के रूप में यातायात पुलिस के द्वारा कराई जाएंगी विकसित। जानिए पूरी खबर।

जिले की ये आठ सड़के मॉडल रूप में विकसित होंगी और यह कार्य ट्रैफिक...

फरीदाबाद में डॉक्टर नहीं कर रहे है इलाज,  मरीज हो रहे हैं परेशान!

फरीदाबाद स्थित बी के अस्पताल में नाक कान और गले के इलाज के लिए...