डॉक्टर होते है भगवान का रूप, एक डॉक्टर ने मारे हुए को 7 मिनट में किया जिंदा

0
941
 डॉक्टर होते है भगवान का रूप, एक डॉक्टर ने मारे हुए को 7 मिनट में किया जिंदा

जब इंसान के जीने मरने की बात आती है तो वह भगवान का नाम लेने से पहले डॉक्टर का ही नाम लेता है। जब भी किसी की जीवन की डोर टूट रही होती है तो ऊपर वाले का सहारा न लेके लोग डॉक्टर का ही सहारा लेते है इसलिए डॉक्टर को भगवान भी कहा गया है।

महिला डॉक्टर ने किया चमत्कार

डॉक्टर होते है भगवान का रूप, एक डॉक्टर ने मारे हुए को 7 मिनट में किया जिंदा

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला डॉक्टर एक नवजात शिशु को मरने से बचाती है दरअसल गुड आफ्टर उस वक्त उस बच्चे के लिए भगवान साबित हुई उस डॉक्टर ने अपने चमत्कार से उस बच्चे में जान फूंक दी।

महिला डॉक्टर का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर इस वीडियो को @upicopsachin की आईडी से शेयर किया गया है। वीडियो में एक लेडी डॉक्टर छोटी नवजात बच्ची को हाथों में उठाए नजर आ रही है। डॉक्टर लगातार बच्ची को सीपीआर यानि मुंह के जरिए ऑक्सीजन देती नजर आ रही है। कुछ ही सेकंड़ों में बच्ची की आंखे खुली नजर आती हैं।

महिला डॉक्टर के 7 मिनट तक सीपीआर ने बचाई बच्ची की जान

वीडियो आगरा के अस्पताल का बताया जा रहा है। ये महिला पीडियाट्रीसियन डॉक्टर सुरेखा चौधरी है जिन्होंने नवजात को जीवनदान दिया। नवजात बच्ची जब पैदा हुई तो उसमें कोई हलचल नहीं थी, बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया गया लेकिन बच्ची ने कोई हरकत नहीं की।

अब सब नवजात को मृत मान चुके थे लेकिन कुछ ही मिनटों में नवजात में प्राण लौट आते हैं। डॉक्टर सुरेखा चौधरी उसे हाथों में थाम करीब 7 मिनट तक मुंह से सीपीआर देती हैं, जिसके बाद अंत में बच्ची में जान लौट आती है। वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here