फरीदाबाद में आप सभी लोग यहां की सड़कों से वाकिफ हो चुके हैं। सभी यहां की उम्र खबर सड़क तथा सड़कों पर हो रहे जलभराव से बेहद परेशान रहते हैं। हाल ही में हुई तीन-चार दिन से लगातार बरसात के बाद से फरीदाबाद के तमाम इलाकों की दशा और भी ज्यादा बिगड़ चुकी है।
बता दें फरीदाबाद में एक एनआईटी में बस अड्डा बनाया गया है जो कि फरीदाबाद में सबसे बड़ा बस अड्डा है। परंतु उसके आसपास के सभी जगहों की हालत और भी बेकार होते जा रहे हैं ।
जानकारी के लिए बता दें फरीदाबाद के रोज गार्डन की ओर मोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब स्थिति में हो चुकी है। सड़कों में गहरे गड्ढे हैं बरसात के बाद यह गड्ढे भी दिखाई नहीं देते हैं ।
जिसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । प्रशासन द्वारा इसके लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है इसके अलावा अन्य नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
परंतु इस खराब पड़ी सड़क का कुछ भी उपाय नहीं निकाला जा रहा है लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके अलावा एनआईटी एक के मार्केट जोकि सबसे बड़ी मार्केट मानी जाती है ।
यहां भी काफी ज्यादा ट्रैफिक लगता है जिसके कारण लोग परेशान रहते हैं एनआईटी एक के आगे आया जाए तो वहां पर रोज गार्डन पड़ता है ।
अब इन गड्ढों के कारण यहां भी यातायात का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है परंतु प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे लोगों को समस्याओं से मुक्ति मिले और इन सड़कों का निर्माण हो।