18 साल का युवक चट्ट कर गया महाराजा थाली आखिर में मांगी आइसक्रीम और 10,000 इनाम भी ले गया अपने साथ

0
723
 18 साल का युवक चट्ट कर गया महाराजा थाली आखिर में मांगी आइसक्रीम और 10,000 इनाम भी ले गया अपने साथ

किसी भी चीज का ओवर डोज नुकसानदेही होता है इसलिए हम उतना ही खाते है जितनी हमारी भूख होती है। अगर हम जबरदस्ती फालतू खाए तो हमारा शरीर उसे अपने आप बाहर फेक देता है साथ ही हमें दिक्कत हो जाती। लेकिन आज कल का एक ट्रेंड चल रहा फूड कांटेस्ट। इसमें व्यक्तियों को खाना खाने की चुनौती दी जाती है जिसे पूरा करने पर इनाम मिलता है। कई सारे लोग ये चैलेंज एक्सेप्ट करते है लेकिन पूरा कर ले ये सबके बस की बात नहीं।

18 साल का युवक खा गया महाराजा थाली

एक ऐसा ही फूड चैलेंज मणिपुर के निकोलस किपजेन ने लिया। 18 वर्षीय निकोलस किपजेन ने पिछले हफ्ते गुवाहाटी के एक शॉपिंग मॉल का दौरा किया, लेकिन उसे पता नहीं था कि क्या होने वाला है। उनके सामने एक निर्धारित समय में भोजन खत्म करने का चैलेंज था। उसे महाराजा थाली खत्म करनी थी।

18 साल का युवक चट्ट कर गया महाराजा थाली आखिर में मांगी आइसक्रीम और 10,000 इनाम भी ले गया अपने साथ

‘महाराजा थाली’ को डब किया गया, जिसमे नान के दो टुकड़े, मसालेदार तंदूरी पंखों की एक प्लेट, अफगानी चिकन की एक कटोरी, चिकन की एक प्लेट 65, एक गिलास मीठी लस्सी, चाच, मोजिटो, रायता के चार कटोरे और दो शामिल हैं। मिठाई के प्रकार। यह सब खत्म करने का समय मात्र 45 मिनट है। विजेता को 10,000 रुपये के साथ घर जाना होता है।

28 मिनट 30 सेकंड में चट्ट कर गया सारा खाना

18 साल का युवक चट्ट कर गया महाराजा थाली आखिर में मांगी आइसक्रीम और 10,000 इनाम भी ले गया अपने साथ

युवक ने ये चुनौती अपनी भूख मिटाने के नही क्या बल्कि चुनौती जितने के लिए सारा खाना केवल 28 मिनट 30 सेकंड में घपाघाप खा गया। दिलचस्प बात ये है की इतना खाने के बाद भी उसे कुछ नहीं हुआ और तो और उसने खाना खत्म करने के बाद आइसक्रीम भी मांगी।

इससे पहले कोई और नहीं जीत पाया

18 साल का युवक चट्ट कर गया महाराजा थाली आखिर में मांगी आइसक्रीम और 10,000 इनाम भी ले गया अपने साथ

आउटलेट के मालिक तो भी विश्वास नहीं हुआ कि एक 18 साल का युवक इस महाराजा थाली को पूरा खा गया गया। इससे पहले भी बहुत से लोगो ने इस चुनौती को पूरा करने की कोशी की लेकिन कोई भी सफल भी सिवाय एक 18 साल के युवक के।

बुलेट और थार चैलेंज भी होगा लॉन्च

18 साल का युवक चट्ट कर गया महाराजा थाली आखिर में मांगी आइसक्रीम और 10,000 इनाम भी ले गया अपने साथ

वही आउटलेट के मालिक ने बुलेट चैलेंज का भी लॉन्च किया है। इस चैलेंज में व्यंजन की संख्या बढ़ा देंगे और इसे खत्म करने की समय सीमा 60 मिनट होगी। जो भी बुलेट चैलेंज पूरा करता है उसे बुलेट बाइक इनाम में मिलेगी। साथ ही इस चैलेंज के बाद थार चैलेंज भी लॉन्च करेगे जिसमे जितना वाले को थार इनाम में मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here