फरीदाबाद में पीने के पानी में मिलता दिखा सीवर का पानी, किया जा रहा है नज़रअंदाज

0
486
 फरीदाबाद में पीने के पानी में मिलता दिखा सीवर का पानी, किया जा रहा है नज़रअंदाज

फरीदाबाद में सप्लाई के पानी में सीवर का पानी मिक्स होकर आना एक बड़ी समस्या बन गया है। लोक लगातार शिकायत कर रहे हैं कि उनके पानी में सीवर का पानी मिक्स होकर आ रहा है ।

आपको बता दें कि खोरी में बने अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए वहां के लोगों को पुनर्वास के लिए रबर कॉलोनी में स्थापित किया गया था ताकि वहां के लोग आराम से रह सके।

फरीदाबाद में पीने के पानी में मिलता दिखा सीवर का पानी, किया जा रहा है नज़रअंदाज

लेकिन लोग बहुत परेशान है क्योंकि उन फ्लैटों में बहुत गंदगी है और कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है। लोगों ने बताया कि शिविर के कनेक्शन पूरी तरह से जाम हो चुके हैं

फरीदाबाद में पीने के पानी में मिलता दिखा सीवर का पानी, किया जा रहा है नज़रअंदाज

और सीवर का यह पानी पीने वाले पानी के टैंक में लिख हो रहा है जिसके कारण लोगों तक जो पीने का पानी आ रहा है उसमें सीवर भी मिक्स होता है ।

फरीदाबाद में पीने के पानी में मिलता दिखा सीवर का पानी, किया जा रहा है नज़रअंदाज

जिसके कारण वह पानी किसी भी इस्तेमाल में नहीं आ पाता। इसके अलावा कई हफ्तों से पानी के टैंक में पानी नहीं भरा गया जिससे लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के पास शिकायत भी की जाती है परंतु कोई भी सुनवाई नहीं होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here