फरीदाबाद में इस जगह खुला B.Tech चायवाली टी-स्टॉल, आख़िर किस वजह से खोली गई ये दुकान?

0
484
 फरीदाबाद में इस जगह खुला B.Tech चायवाली टी-स्टॉल, आख़िर किस वजह से खोली गई ये दुकान?

क्या आपने कभी यह सोचा था कि कोई पढ़ा लिखा छात्र आगे चलकर अपनी एक चाय की दुकान खोलेगा। परंतु यह काम किया है बिहार की एक बीटेक छात्रा वर्तिका सिंह ने।

जिसने अपना एक छोटा सा स्टार्टअप शुरू करने के लिए चाय के स्टॉल से शुरुआत की। यही नहीं वर्तिका इस चाय की दुकान के लिए बहुत मेहनत भी कर रही हैं ।

फरीदाबाद में इस जगह खुला B.Tech चायवाली टी-स्टॉल, आख़िर किस वजह से खोली गई ये दुकान?

इसके अलावा उन्होंने अपने पढ़ाई पूरी करने के लिए पूरे 4 साल तक मेहनत की और बीटेक पास किया उसके बाद से अपना अजय जी का चलाने के लिए तथा अपने सपनों को साकार करने के लिए फरीदाबाद में ही एक चाय की दुकान खोल ली।

फरीदाबाद में इस जगह खुला B.Tech चायवाली टी-स्टॉल, आख़िर किस वजह से खोली गई ये दुकान?

वर्तिका का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह चाय की दुकान के बारे में बता रही हैं यह वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर देखी जा रही है

फरीदाबाद में इस जगह खुला B.Tech चायवाली टी-स्टॉल, आख़िर किस वजह से खोली गई ये दुकान?

और लोग भी इसे पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर इन सभी पर काफी वायरल हो रहा है। वर्तिका को अभी फिलहाल अपने बिजनेस के बारे में बहुत कम जानकारी है लेकिन जितनी जानकारी उन्हें है वह उससे कई ज्यादा मेहनत अपनी दुकान के लिए कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here