झोलाछाप व्यक्ति बना डॉक्टर, दवाई से लेकर इंजेक्शन तक सबका था स्पेशलिस्ट

0
311
 झोलाछाप व्यक्ति बना डॉक्टर, दवाई से लेकर इंजेक्शन तक सबका था स्पेशलिस्ट

फरीदाबाद में कई ऐसे इलाके हैं जहां पर झोलाछाप डॉक्टर लोग का इलाज कर रहे हैं वह जरा ऐसे डॉक्टर अकड़ा झूठा पद लोगों के सामने रखकर उनको भ्रम में डाल देते हैं और उनका इलाज करते हैं।

ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद के खेड़ी पुल इलाके के भारत कॉलोनी में सामने आया है जहां पर एक व्यक्ति जो 12वीं पास है वह खुद को डॉक्टर सुकेश बता कर लोगों का इलाज कर रहा था।

झोलाछाप व्यक्ति बना डॉक्टर, दवाई से लेकर इंजेक्शन तक सबका था स्पेशलिस्ट

लोगों के सामने इसने अपनी डॉक्टर होने की उपाधि रखी और लोगों का इलाज करता रहा। जब लोगों को इसकी सच्चाई के बारे में पता चला कि है फर्जी डॉक्टर है तो लोग सुकेश नाम सुनकर देश के सबसे बड़े ठग करने वाले सुकेश चंद्रशेखर की बात करने लगे।

जानकारी के लिए बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर एक ऐसा ही ठग था जो अपने झूठी डिग्रियां दिखाकर तथा बड़े बड़े पद बताकर लोगों से ठगी करता था। ठीक वैसे ही फरीदाबाद का यह सुकेश भी मरीजों का अपना झूठा पद बताकर ऐसे ही इलाज करता था।

झोलाछाप व्यक्ति बना डॉक्टर, दवाई से लेकर इंजेक्शन तक सबका था स्पेशलिस्ट

वही सुकेश की ठगी के बारे में लोगों को पता चला तो लोगों में से किसी ने सीएम विंडो पर जाकर सुकेश की शिकायत कर दी उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम हरकत में आई और जांच पड़ताल शुरू की ।

झोलाछाप व्यक्ति बना डॉक्टर, दवाई से लेकर इंजेक्शन तक सबका था स्पेशलिस्ट

जांच के बाद पता चला कि सुकेश वाकई एक ठग है और फरीदाबाद में एक क्लीनिक भी चला रहा है स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने फौरन आरोपी के क्लीनिक पर तुरंत छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार किया।

खेड़ी पुल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष से जानकारी मिली कि आरोपी भारत कॉलोनी में ही एक क्लीनिक चलाता है जिसका नाम कपिल हेल्थ सेंटर है। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और उस पर कार्यवाही की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here