फरीदाबाद में विधायक नीरज शर्मा ने नाले में लगाई बैठक साफ सफाई के मुद्दे पर हुई चर्चा

0
600
 फरीदाबाद में विधायक नीरज शर्मा ने नाले में लगाई बैठक साफ सफाई के मुद्दे पर हुई चर्चा

26 सितंबर को फरीदाबाद की ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में विधायक नीरज शर्मा में अपनी विधानसभा के वार्ड 5 बालकल्याण स्कूल पॉकेट, वेद रोड, जीवन नगर भाग 1 एवं 2 की नारकीय स्थिति को लेकर ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी के समक्ष रखा जिस पर दुष्यंत चौटाला जी ने विधायक नीरज शर्मा की प्रशंसा भी की ऐसे मुद्दे लेकर आते हैं।

फरीदाबाद में विधायक नीरज शर्मा ने नाले में लगाई बैठक साफ सफाई के मुद्दे पर हुई चर्चा

विधायक नीरज शर्मा में बताया कि कैसे बालकल्याण स्कूल पॉकिट को लेकर उनके द्वारा विधानसभा मे प्रश्न लगाए गए लेकिन कोई उचित कार्य नहीं हुआ। इसी पॉकेट से एक बहन बेटी को माननीय मुख्यमंत्री को ट्वीट करके यह कहना पड़ा था कि मेरी शादी है बारात कैसे आएगी जिस पर संज्ञान लेने उपरांत नगर निगम द्वारा सिर्फ टेंपरेरी सफाई कराई गई और आज इस बात को लगभग 2 वर्ष हो गए आज तक पूर्ण समाधान नहीं हुआ है।

ऐसी ही स्थिति वार्ड 5 के वैध रोड की है। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि जीवन नगर भाग 1 एवं 2 की स्थिति नारकीय है। जलभराव की इतनी अधिक समस्या है कि करोना कार्यकाल में पानी खड़ा खड़ा हरा हो गया इसमें से खुद विधायक जी को गुजरना पड़ा, उसके बावजूद आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई जगह-जगह गलियां टूटी पड़ी हैं मैन रास्ते नही है।

ग्रीवेंस कमेटी में नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि फंड की कमी के कारण से कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिस पर ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधायक नीरज शर्मा को विश्वास दिलाया कि नगर निगम आयुक्त खुद मौके पर जाकर इसका जायजा लेंगे और इसके एस्टीमेट तैयार करवाएंगे विकास कार्य करवाने की जिम्मेदारी सरकार की है।

इसी कड़ी में विधायक नीरज शर्मा ने दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को नगर निगम आयुक्त एंव अन्य अधिकारियों को लेकर एनआईटी विधानसभा वार्ड-5 के बाल कल्याणा स्कूल पाकेट एंव जीवन नगर भाग-1 एंव 2 का दौरा किया। नरकीय स्थिति देख आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद ने अधिकारियों को दिशा निदेश दिए है कि जल्द से जल्द इनके एस्टीमेंट बनाकर तैयार करे ताकि लोगो को नरकीय जीवन से निजात दिलांए।

दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को फरीदाबाद में जिला कष्ठ निवारण समिति की बैठक लेने खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे थे, जिसमे विधायक नीरज शर्मा की शिकायत पर मुख्यमंत्री जी ने बोलते हुआ कहा की यहाँ विधायकको की समस्या नहीं सुनी जाएगी, इससे पहले यहाँ जो होता आया है उसका मुझे कुछ नही पता यह कहते हुए मुख्यमंत्री जी ने विधायक जी की शिकायत की अनदेखी कर दी।

इसी मामले को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने आज वार्ड 5 बालकल्याण पॉकेट में गंदे पानी में स्थानीय निवासियों के साथ बैठकर मीटिंग करी, विधायक नीरज शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा मेरे ओर मेरी जनता के सब्र का इम्तिहान ना ले सरकार, अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नही हुआ तो एक बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here