Viral : छात्र ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर ने बुलाया मिलने के लिए, लोग बोले- मेडल मिलना चाहिए

0
662
 Viral : छात्र ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर ने बुलाया मिलने के लिए, लोग बोले- मेडल मिलना चाहिए

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। और अपने टेस्ट पेपर के वायरल होने का ट्रेंड भी कई बार देखा होगा। कभी कभी ऐसी आंसर शीट वायरल हो जाती है जिसे देख टीचर माथा पकड़ कर बैठ जाता है और मार्क्स में अंडे देता है। लेकिन यही अजीबों गरीब आंसर शीट लोगो को बहुत पसंद आते है।

आज एक ऐसा ही आंसर शीट हम आपको दिखाने वाले है जिसमे छात्र ने शादी क्या है का आंसर बहुत बखूबी दिया है। उम्मीद करते है आपको ये पढ़ के बिलकुल भी हंसी न आए और आपका शादी क्या होता है का कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाए।

तीसरी कक्षा के छात्र के आंसर शीट ने किया पागल

Viral : छात्र ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर ने बुलाया मिलने के लिए, लोग बोले- मेडल मिलना चाहिए

धड़ल्ले से वायरल हो रही आंसर शीट जिसमें एक तीसरी कक्षा के स्टूडेंट से सवाल किया गया है कि शादी क्या है? इस मामूली से सवाल का जवाब ये तीसरी कक्षा का छात्र इतना भरी भरकम देता है फिर भी टीचर इसे अंडे देती है और मुझसे मिलो लिखती है।

शादी क्या है?

Viral : छात्र ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर ने बुलाया मिलने के लिए, लोग बोले- मेडल मिलना चाहिए

जब इस छात्र ने शादी पर निबंध लिखा तो इसने लिखा- “शादी तब होती है, जब घरवाले लड़की को कहते हैं कि तुम बड़ी हो गई हो, हम तुम्हे भोजन नहीं खिला सकते हैं। तुम एक लड़के की तलाश कर लो, जो तुम्हे खाना खिला सके। फिर लड़की, लड़के से मिलती है। दोनों की शादी होती है। दोनों खुद को परखते हैं और एक साथ रहना शुरु कर देते हैं।”

टीचर ने दिए 0 और मिलने को बुलाया

Viral : छात्र ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर ने बुलाया मिलने के लिए, लोग बोले- मेडल मिलना चाहिए

टीचर ने तो इस सवाल पर छात्र को 0 नंबर दिए है और साथ ही छात्र को मिलने के लिए भी बुलाया। कोई नही भले ही ये छात्र टीचर की नजरो में फेल हो गया लेकिन सोशल मीडिया पर इसके आंसर ने तबाही मचा दी है।

ट्विटर पर लोगो के जम के आए कमेंट्स

आपको बता दे ये आंसर शीट को ट्विटर पर srpdaa नाम के एक ट्वीट यूजर ने शेयर किया है। इस ट्वीट पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए हैं। कई यूजर्स का मानना है कि यह फेक है। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला बच्चा इतना नहीं लिख सकता।

वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों के फनी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस बच्चे को मेडल मिलना चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई ये बच्चा बहुत फनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here