महंगाई ने दिवाली में निकाला दिवाला ट्रेन यात्री के लिए बुरी खबर अब 3 गुना बढ़ गया टिकट का दाम

0
474
 महंगाई ने दिवाली में निकाला दिवाला ट्रेन यात्री के लिए बुरी खबर अब 3 गुना बढ़ गया टिकट का दाम

इस दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई से लोगों की जेबों पर भारी असर देखने को मिल रहा है। खासकर इस महंगाई ने तो आम जनता की जरूरतों तक को मार दिया है। यह समय तोहारो का है दिवाली जैसे तोहार में महंगाई इस कदर बढ़ रही है कि लोगों की दिवाली भी अधूरी रह जाए। बढ़ती महंगाई के कारण लोगों की दिवाली का दिवाला निकलता है।

इस दिवाली घर जाना पड़ेगा महंगा

महंगाई ने दिवाली में निकाला दिवाला ट्रेन यात्री के लिए बुरी खबर अब 3 गुना बढ़ गया टिकट का दाम

वही इस दिवाली महंगाई से राहत की कोई भी खुशखबरी सुनने को नहीं मिल रही है। यहां तक कि इस बड़े त्योहार में जो लोग अपनों से मिलने घर जाते हैं, ट्रेनों से सफर करते हैं उनके लिए भारी विपदा आन पड़ी है। दरअसल अब रेलवे के द्वारा लिए गए नए फैसले से उन सब लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं जो लोग ट्रेन से सफर करना अब तक बजट का सफर समझते थे।

दिवाली पर ट्रेन की सेवा हुई ठप्प

बिहार और उत्तर प्रदेश के रूट पर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। वही इसके बावजूद दिवाली और छठ की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे में टिकट लगभग किसी भी ट्रेन में उपलब्ध त्योहारी सीजन में नहीं है।

महंगाई ने दिवाली में निकाला दिवाला ट्रेन यात्री के लिए बुरी खबर अब 3 गुना बढ़ गया टिकट का दाम

यहां तक कि प्लेटफॉर्म के दाम बढ़ाकर 3 गुना ज्यादा कर दिया गया है। बड़े स्टेशन जैसे दिल्ली गाजियाबाद और अन्य के ऊपर प्लेटफार्म टिकट का दाम 3 गुना करके लागू कर दिया गया है। इसके पीछे का कारण रेलवे ने भीड़ को कंट्रोल करना बताया है।

बस टिकट के दाम भी 3 से 4 गुना बढ़े

महंगाई ने दिवाली में निकाला दिवाला ट्रेन यात्री के लिए बुरी खबर अब 3 गुना बढ़ गया टिकट का दाम

वही आपको बता दें बस से जहां दिल्ली से गोरखपुर और गोपालगंज जैसे शहरों के लिए केवल 1000 से 1200 रुपए का भाड़ा लगता था वहीं अभी 4000 से ₹5000 का भाड़ा लिया जा रहे हैं। यानी बस का किराया भी 3 से 4 गुना ज्यादा बढ़ा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here