फरीदाबाद में सबसे बड़ी समस्या सड़कों पर गहरे गड्ढे तथा स्ट्रीट लाइटों का ना होना है। वही अब यह समस्या भी दूर होने जा रही है दरअसल हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा शहर के तमाम लाइटों को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है ।
वही कई सड़कों पर जरूरत के हिसाब से लाइटें भी लगाई जा रही हैं। इस सुविधा के बाद से इन सभी सड़कों पर आने जाने वाले तमाम वाहन चालक आप बिना किसी डर के यात्रा कर सकते हैं।
पाया जा रहा है कि दीपावली से पहले लाइटों को ठीक करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और इस दिवाली फरीदाबाद की सड़कें भी रोशनी से जगमग हो उठेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद की बेहद खराब स्थिति में है और इन पर लाइट ना होने की वजह से लोगों का इन सड़कों पर यात्रा करना और मुश्किल हो जाता है।
इसके अलावा इन सड़कों पर आवारा पशु भी आ जाते हैं जिसके कारण लोगों का यहां पर वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है। परंतु आप हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सभी लाइटों को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है जिससे लोगों की काफी समस्याओं का निपटारा होगा।