फरीदाबाद में जोरो शोरो से मनाया गया एमसी स्क्वैर के जीत का जश्न

0
935
 फरीदाबाद में जोरो शोरो से मनाया गया एमसी स्क्वैर के जीत का जश्न

देश के सबसे बड़े रैपिंग शो MTV हसल 2.0 का विनर घोषित हो चुका है। विनर कोई और नहीं फरीदाबाद का गुर्जन अभिषेक बैंसला जिनका स्टेज नाम एमसी स्क्वैर है। MTV हसल 2.0 के सभी कंटेस्टेंट आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते है लेकिन सभी प्रभावशाली कंटेस्टेंट्स के बीच किसी को विनर घोषित कर पाना थोड़ा मुश्किल था फिर लेकिन फरीदाबाद के गुर्जर एमसी स्क्वैर ने बाजी मार ली और फरीदाबाद का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया।

8 हजार फैंस स्वागत के लिए कर रहे इंतजार

फरीदाबाद में जोरो शोरो से मनाया गया एमसी स्क्वैर के जीत का जश्न

MTV हसल के 10 हफ्तों की शानदार जर्नी को पर करते हुए मुकाबले को चीरती हुई अभिषेक बैंसला ने जीत का ताज अपने नाम कर लिया। वही आपको btade पलवल निवाही अभिषेक आज यानी मंगलवार को अपने गांव भवाना पहुंच रहा है। जहां अभिषेक के स्वागत के लिए करीब 8 हजार फैंस की कतार उनका इंतजार कर रही है। इस खास अवसर पर हरयाणवी रागनी प्रोग्राम होगा।

गाडियों के काफिले के बीच दिखेंगे अभिषेक

फरीदाबाद में जोरो शोरो से मनाया गया एमसी स्क्वैर के जीत का जश्न

अभिषेक को भरी मात्रा में बाइक और कारों के काफिले के साथ पलवल से भवाना ले जाया जाएगा। अभिषेक के पिता अशोक बैंसला ने बताया की पूरे गांव में खुशी का माहौल है। MTV हसल 2.0 के विनर अभिषेक बैंसला को इनाम में 10 लाख रुपए और ट्रॉफी से नवाजा गया है। इससे पहले भी वो दिल्ली के एक शो के विनर रह चुके है।


अभिषेक बैंसला की जानकारी

फरीदाबाद में जोरो शोरो से मनाया गया एमसी स्क्वैर के जीत का जश्न

अभिषेक बैंसला हरियाणा के पलवल गांव के रहने वाले है। उन्होंने फरीदाबाद से सिविल में बी.टेक किया है। पढ़ाई के दौरान ही इनका रुझान सिंगिंग में हुआ और इन्होंने रैपिंग में ही अपना रुझान बना लिया। फिर गांव में गाने लिखना और डांस करना उनका शौक बन गया और आज उन्होंने वो मुकाम भी हासिल कर लिया जिसका उन्होंने सपना देखा था।

बचपन से स्टार बनना चाहते थे

फरीदाबाद में जोरो शोरो से मनाया गया एमसी स्क्वैर के जीत का जश्न

अपनी शानदार जीत पर एमसी स्क्वैर ने अपनी जीत पर कहा कि “मैं बचपन से ही स्टार बनने का सपना देखता रहा हां और अब मैं अपनी माँ से गर्व से कह सकता हूँ कि उसका बेटा स्टार बन गया है। रियलमी एमटीवी हसल 2.0 ने मेरे सपने को सच कर दिया है। बादशाह सर के लगातार सपोर्ट और पॉजिटिव फीडबैक के साथ-साथ मेरे साथी कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट ने मुझे सफलता की ओर आगे बढ़ाने में मदद की।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here