फरीदाबाद से दिल्ली, पलवल और बल्लभगढ़ जाने वाला ये रूट 20 दिनों तक रहेगा बंद!

0
759
 फरीदाबाद से दिल्ली, पलवल और बल्लभगढ़ जाने वाला ये रूट 20 दिनों तक रहेगा बंद!

आज हम आपको फरीदाबाद की एक काम की खबर देने वाले है। अब यह खबर आपके लिए काम की साबित होगी या आपकी मुसीबत बनेगी इसका फैसला आपको करना है। फरीदाबाद में जगह जगह सालो से चल रहे निर्माण कार्य में कछुए की चाल से तो काम चल ही रहा है लेकिन इस रेस में कछुए जीतेगा नही। कछुए की चाल चलने के कारण इसका कमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन

फरीदाबाद से दिल्ली, पलवल और बल्लभगढ़ जाने वाला ये रूट 20 दिनों तक रहेगा बंद!

आपको बता दे तिगांव पुल से सेक्टर-8 नया पुल तक का आने जाने का रास्ता 20 दिनों तक बंद रहेगा। एक्सप्रेसवे की लिंक रोड के निर्माण के कारण डायवर्जन किया जा रहा। बीते गुरुवार से इस हिस्से के दोनों ओर वैरिकेडिंग कर दी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले को लेकर रूट डायवर्जन जारी किया है।

लोगो को आवागम में झेलनी पड़ेगी परेशानी

फरीदाबाद से दिल्ली, पलवल और बल्लभगढ़ जाने वाला ये रूट 20 दिनों तक रहेगा बंद!

इस रूट को इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह बड़ी परेशानी साबित हो सकती है और उन्हें नियम के अनुसार दूसरे रूट से रास्ता तय करना पड़ सकता है। इसी कारण बाईपास पर सेक्टर-2 के चौराहे से लेकर गुड़गांव नहर के पुल तक के हिस्से पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

20 दिनों तक बंद रहेगा रूट

फरीदाबाद से दिल्ली, पलवल और बल्लभगढ़ जाने वाला ये रूट 20 दिनों तक रहेगा बंद!

करीब दिनों 20 दिनों तक सेक्टर-2 चौराहे वाले पुल पर काम चलेगा जिसके कारण इस रास्ते को बंद करने का निर्णय लिया गया। रास्ता बंद होने के कारण लोगों को अपना रूट चेंज करना पड़ेगा। वही लोगो को सेक्टर 2 के पास चौराहे आगरा नहर पर बने पुल से तिगांव से बल्लभगढ़ के लिए आना जाना करना पड़ेगा।

रूट चेंज कर इन रास्तों जाए

फरीदाबाद से दिल्ली, पलवल और बल्लभगढ़ जाने वाला ये रूट 20 दिनों तक रहेगा बंद!

यदि आपको बीटीपीटी पुल की तरफ जाना है तो आगरा नहर किनारे कालिंदी कुंज जाने वाली सड़क का प्रयोग करना पड़ेगा। वही आगरा गुड़गांव नहर के पुलों से आप सेक्टरों में जा सकते है। वही बल्लभगढ़ मार्ग पर पुरानी चुंगी वाली सड़क से सेक्टर 8 सीही वाले पुल से भी वाहन चालक आवागम कर सकते है।

इन रूटों पर रहेगी समस्या

फरीदाबाद से दिल्ली, पलवल और बल्लभगढ़ जाने वाला ये रूट 20 दिनों तक रहेगा बंद!

दिल्ली से पलवल की ओर जा रहे वाहन चालकों को सेक्टर-8, 9 और 3 की में परेशानी होगी। अगर दिल्ली से पलवल की ओर जा रहे हैं तो, उन्हें सेक्टर-12 के अंदर रूट से जाना पड़ेगा या फिर तिगांव पुल से यू-टर्न लेकर आना पड़ेगा, तब वो सेक्टर-3, 8 और 9 में जा सकेंगे। अब देखना ये रहेगा की क्या 20 दिनों में निर्माण कार्य पूरा होता है या नही…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here