HomeFaridabadओ३म् योग संस्थान ट्रस्ट के 24वें वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि रहेंगे सीएम...

ओ३म् योग संस्थान ट्रस्ट के 24वें वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि रहेंगे सीएम मनोहर लाल, फरीदाबाद में हो रही खास तैयारियां

Published on

ओ३म् योग संस्थान ट्रस्ट के 24वें वार्षिकोत्सव की तैयारियों की समीक्षा एवं कार्यक्रम को भव्य बनाने की रूपरेखा के उपलक्ष में दिनांक 12 नवंबर शनिवार प्रातः 10: 00 बजे एक बैठक श्रद्धेय योगीराज ओमप्रकाश महाराज जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संस्थान के महामंत्री डॉ संदीप योगाचार्य ने पूर्व बैठक का ब्यौरा देते हुए बताया कि दिनांक 13 नवंबर से 20 नवंबर तक होने वाले 24 वें वार्षिकोत्सव में चतुर्वेद शतकम् एवं 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन श्रद्धेय योगीराज जी के पावन सानिध्य में भव्यता के साथ किया जाएगा। इस महायज्ञ के ब्रह्मा स्वामी चित्तेश्वरानंद सरस्वती जी होंगे।

दिनांक 20 नवंबर को संपन्न होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी होंगे। 24 कुंडीय महायज्ञ में सम्मिलित होने वाले सभी आगंतुकों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा तथा विशिष्ट अतिथियों को विशेष रूप से पगड़ी भी पहनाई जाएगी। मंच संचालन डॉ संदीप योगाचार्य, टीवी आर्टिस्ट अमित गुप्ता, डा० राशि याज्ञिक द्वारा श्रद्धेय योगीराज जी के निर्देशानुसार किया जाएगा।

ओ३म् योग संस्थान ट्रस्ट के 24वें वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि रहेंगे सीएम मनोहर लाल, फरीदाबाद में हो रही खास तैयारियां

यज्ञ में सम्मिलित होने वाले साधकों को स्वदेशी पीत वस्त्र धारण करके आहूतियां प्रदान करने का निवेदन है।कार्यक्रम में सभी को प्रातः 8:00 बजे तक आने का समय निर्धारित किया गया है तथा आने वाले अतिथियों के वाहन की पार्किंग की व्यवस्था आश्रम से बाहर के स्थानों पर रहेगी। मुख्यमंत्री व गणमान्य मंत्रीगणों एवं विशिष्ट अतिथियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आश्रम में ही की जाएगी।

बड़े मैदान में 24 यज्ञवेदियां बनेगी तथा महायज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत सभी यजमानो को प्रसाद वितरण किया जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं हेतु एक विशेष परिचय पत्र की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे सेवा देने वाले सभी कार्यकर्ताओं की पहचान आसानी से होगी। इस कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने हेतु सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों द्वारा प्रचार किया जाएगा।

इसके लिए एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया तथा आसपास के क्षेत्रों में कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए एक प्रचार वाहन भी बनाया गया है। संस्थान के कुछ सदस्यों की एक समिति बनाई गई जो विशिष्ट अतिथियों अथवा संस्थाओं को निमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित करेगी । माननीय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत हेतु एक स्वागत समिति का गठन किया गया।

ओ३म् योग संस्थान ट्रस्ट के 24वें वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि रहेंगे सीएम मनोहर लाल, फरीदाबाद में हो रही खास तैयारियां

माननीय मुख्यमंत्री जी एवं आए हुए विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग तथा व्यायाम प्रदर्शन के साथ सेल्फ डिफेंस का कार्यक्रम ओम शिक्षा संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। तत्पश्चात आए हुए कुछ विशिष्ट अतिथि गण एवं अंत में मुख्य अतिथि के संबोधन तथा श्रद्धेय योगीराज ओमप्रकाश महाराज जी के धन्यवाद संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

इन सब कार्यक्रम संबंधी जानकारी प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं को साझा करने के तत्पश्चात नवगठित आर्य केंद्रीय सभा फरीदाबाद के सदस्यों का आर्य समाज ओम योग संस्थान ग्राम पाली द्वारा अभिनंदन किया गया तथा संबंधित कार्यक्रम की सूचना सभी जनों तक पहुंचाई जा सके इस हेतु एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन संस्थान में किया गया। जिसमें सर्वश्री देवदत्त शर्मा आईएएस, योगराज अरोड़ा, एस०डी० त्यागी, चौधरी बलराज, संदीप योगाचार्य, डॉ मलय याज्ञिक, डॉ राशि याज्ञिक, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...