फरीदाबाद के लोगों को जल्द ही फरीदाबाद की सड़कों पर दिल्ली की तरह इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। जिसके बाद से यात्रियों को सफर करने के लिए ऑटो से छुटकारा मिलेगा।
इसी के साथ ही यात्री कम किराये में बेहतर सफर का आनंद ले सकेंगे। बता दें कि परिवहन विभाग ने प्रथम चरण में 50 इलेक्ट्रिक बसों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। जिसके बाद उम्मीद है कि जल्द ही ये बसें फरीदाबाद पहुंच जाएगी।
इन बसों के आने के बाद से शहरवासियों को यात्रा करने में काफ़ी राहत मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि ये बसे रोडवेज में शामिल होंगी और इन्हें किलोमीटर स्कीम के तहत सड़कों पर चलाया जाएगा।
इसी के साथ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की ओर से फरीदाबाद में सिटी बस सर्विस के तहत करीब 40 बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं परिवहन विभाग की बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाएगा।
फिलहाल लोकल रूटों पर चल रही इन बसों का कम से कम किराया 10 रुपये से 25 रुपये तक है। वहीं शहर में चल रहे ऑटो का न्यूनतम किराया 20 रुपये है। इसके अलावा ऑटो में सफर के करनें के दौरान महिला यात्रियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आ चुकी है।
जिसके बाद से शहरवासियों ने प्रशासन से कई बार सिटी बसों की संख्या बढ़ाने की और लोकल रूटों पर फेरे बढ़ाने की मांग है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदूषण के मामले में फरीदाबाद पिछले करीब 10 दिन से टॉप पर बना हुआ है। जिस वजह से लोगों का जहरीली हवा में सांस लेना दूभर हो गया है।
अधिकारियों के अनुसार, हरियाणा सरकार ने डीजल की खपत बचाने और शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला किया। बसों को चलाने के लिए फिलहाल राज्य परिवहन विभाग की तरफ टेंडर जारी कर दिए गए हैं।