जो लोग इस बार के इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले से निराश थे,तो वे अब दुबारा से तैयार हो जाए, क्योंकि आने वाले साल में एक बार फिर से पहले की तरह इस मेले का आयोजन फरवरी में होने जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले के लिए हरियाणा टूरिजम ने थीम स्टेट फाइनल कर दी है। बता दें कि इस बार थीम स्टेट भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्य होंगे। जिनमें मेघालय,अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर, नगालैंड और सिक्किम शामिल रहेंगे। हालाकि असम से भी बातचीत चल रही है।
इसके अलावा मेले के लिए पहली बार शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन को पार्टनर नेशन के रूप में फाइनल किया गया है। जिसमे इसके छह देश अपनी कला व संस्कृति का मेले में प्रदर्शन करेंगे। फ़िलहाल सूरजकुंड मेले में पाकिस्तान के आने पर असमंजस सा बना हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार मेले का आयोजन 3 फरवरी से 19 फरवरी तक होगा।
इसी के साथ हरियाणा टूरिजम ने अभी से सूरजकुंड मेले के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल महामारी की वजह से मेले का आयोजन मार्च में किया गया था।उस वक्त गर्मी के कारण मेले में लोग कम आए थे। इसलिए इस बार पहले की तरह ही मेले का आयोजन 3 फरवरी से 19 फरवरी तक किया जाएगा। क्योंकि उस वक्त मौसम ठीक रहता है। और इसी दौरान लोगों को तीन वीकेंड भी मिलेंगे।
बता दें कि इस बार चौपाल पर 200 से ज्यादा विदेशी कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। सूत्रों की मानें तो फिलहाल हरियाणा टूरिजम के आधिकारी दूसरे देशों से भी बात कर रहे हैं कि उनके कलाकार भी आए और अपनी कला का प्रदर्शन करे। अगर ऐसा हुआ तो यह संख्या 300 के पार भी पहुंच सकती है।