देश की हवा हुई खराब,दिल्ली के मुकाबले फरीदाबाद की हवा और भी ज्यादा प्रदूषित, साथ ही पराली जलाने के मामलों में आई कमी

0
384
 देश की हवा हुई खराब,दिल्ली के मुकाबले फरीदाबाद की हवा और भी ज्यादा प्रदूषित, साथ ही पराली जलाने के मामलों में आई कमी

जैसा कि आप सभी को पता है कि आए दिन देश की हवा बिगड़ रहीं हैं। कुछ समय पहले तक तो केवल देश की राजधानी दिल्ली की हवा ही दूषित थी, लेकीन अब कुछ समय से दिल्ली से सटे फरीदाबाद की हवा भी दूषित होती जा रहीं हैं।फ़रीदाबाद के साथ ही ग्रेटर नोेएडा और गुरुग्राम की हवा भी खराब श्रेणी में ही है।

देश की हवा हुई खराब,दिल्ली के मुकाबले फरीदाबाद की हवा और भी ज्यादा प्रदूषित, साथ ही पराली जलाने के मामलों में आई कमी

वहीं मौसम की परिस्थितियां अनुकूल होने की वजह से गाजियाबाद और नोएडा की हवा औसत श्रेणी में दर्ज हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायु की गुणवत्ता को लेकर वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में मौसम की परिस्थितियों में कोई खास बदलाव नहीं होंगे, जिस वजह से वायु गुणवत्ता में अधिक अंतर नहीं होगा।

देश की हवा हुई खराब,दिल्ली के मुकाबले फरीदाबाद की हवा और भी ज्यादा प्रदूषित, साथ ही पराली जलाने के मामलों में आई कमी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बीते कल के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स की बात करें तो, फरीदाबाद का एक्यूआई 262 रहा, जोकि सबसे खराब श्रेणी मे आता हैं। वहीं दिल्ली का एक्यूआई 227, और नोएडा का एक्यूआई 169 की श्रेणी में रहा।AQI के मुताबिक़ कल नोएडा की हवा सबसे साफ रहीं।

देश की हवा हुई खराब,दिल्ली के मुकाबले फरीदाबाद की हवा और भी ज्यादा प्रदूषित, साथ ही पराली जलाने के मामलों में आई कमी

नोएडा का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जहां एक तरफ सबसे अच्छा रहा, वहीं दूसरी तरफ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के अनुसार पराली जलाने के मामलों में भी कमी आई है।

बीते कल पंजाब में केवल 141, उत्तर प्रदेश में 84, और हरियाणा में 21 जगहों पर पराली जलने के मामले ही सामने आए हैं। इन्ही मामलो के साथ ही दिल्ली में एक भी स्थान पर पराली न जलने का मामला सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here