सफ़ाई के मामले में फरीदाबाद का नगर निगम हुआ फेल, जगह जगह पड़े हैं कूड़े के ढेर

0
410
 सफ़ाई के मामले में फरीदाबाद का नगर निगम हुआ फेल, जगह जगह पड़े हैं कूड़े के ढेर

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का नगर निगम शहर को साफ रखने में फेल हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेर यह साफ-साफ बता रहे हैं,कि फरीदाबाद का नगर निगम ठीक तरीके से कूड़े का प्रबंध नहीं कर पा रहा है।

सफ़ाई के मामले में फरीदाबाद का नगर निगम हुआ फेल, जगह जगह पड़े हैं कूड़े के ढेर

नगर निगम को फिलहाल जहां एक ओर बंधवाड़ी के कूड़ा निस्तारण प्लांट को खाली करना है, वहीं दूसरी ओर उसको एक ऐसी जगह भी खोजनी है जहां वह शहर का कूड़ा डंप कर सकें। क्योंकि नगर निगम को कोई ऐसी जगह नहीं मिल रही है, जहां पर वह शहर का सारा कूड़ा डंप कर सकें।
वहीं जगह जगह पड़े हुए कूड़े के ढेर को देख कर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।

सफ़ाई के मामले में फरीदाबाद का नगर निगम हुआ फेल, जगह जगह पड़े हैं कूड़े के ढेर

इतना काफ़ी नहीं था कि इसी बीच ईकोग्रीन कंपनी के वेंडर भी मनमानी पर उतर आए हैं। ये वेंडर रोजाना घर-घर से कूड़ा उठाते हैं, लेकिन अब ये भी कई इलाकों में 4 से 5 दिन के बाद कूड़ा उठाने के लिए जाते हैं। इस वजह से उस इलाके में कूड़े का ढेर इकठ्ठा हो जाता है, जिससे वहां रहने वाले लोगों के साथ ही आने जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत होती हैं।

इस समय सबसे ज्यादा कूड़े की दिक्कत एनआईटी और बड़खल विधानसभा में है। यहां पर घर घर में कूड़े का ढेर इकठ्ठा हो रहा है। ऐसे मे लोग अपने घर से कूड़ा निकालने के लिए रात के समय चुपके से कूड़ा सड़क के किनारे पर फेंक देते हैं। वहीं कुछ लोग प्राइवेट लोगों को कूड़ा दे देते हैं,जो अवैध डंपिंग साइट पर कूड़ा फेक देते हैं।

सफ़ाई के मामले में फरीदाबाद का नगर निगम हुआ फेल, जगह जगह पड़े हैं कूड़े के ढेर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहर में घर-घर से कूड़ा उठाने का काम इस वक्त चीन की ईकोग्रीन कंपनी कर रही है। इस कंपनी ने 40 वॉर्डों में प्राइवेट वेंडरों को काम सौंप रखा है। जो अपना काम ढंग से नहीं कर रहे हैं। बता दें पहले हर दिन 850 टन कूड़ा बंधवाड़ी में फेंका जाता था, लेकिन जब से एनजीटी ने आदेश दिए हैं कि बंधवाड़ी से कूड़ा हटा कर बिजली संयंत्र मे लाया जाएगा, जब से नगर निगम भी उलझन में पड़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here