आए दिन भूजल स्तर गिरता जा रहा है जो कि बहुत ही ज्यादा चिंता का विषय है। क्योंकि अगर ऐसे ही भूजल का स्तर गिरता गया तो आने वाले समय में लोग पानी की बूंद के लिए तरस जाएंगे।
बता दें कि औद्योगिक नगरी डार्क जोन के साथ लगते जिला गुरुग्राम का बहुत ही बुरा हाल है। इसके साथ ही यमुना नदी के किनारे भी भू जल स्तर गिर रहा है। यहां का भूजल स्तर गिरने की वजह से शहर के लाखों लोगों को पेयजल बहुत ही मुश्किल से मिल पा रहा है।
ऐसे में किस गिरते भू जल की समस्या से निपटने के लिए
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण एक बड़ी योजना पर काम कर रहा है। ताकि भूजल का स्तर बढ़ाया जा सके।
इस योजना में एफएमडीए अधिक वर्षा के दौरान यमुना नदी के पानी को संरक्षित करने की तैयारी है।
जिसके लिए एफएमडीए तिलपत शूटिंग रेंज की 100 एकड़ की जमीन पर एक बडा तालाब बनाएगा। बता दें कि इस तालाब को बनाने के लिए स्वीकृति मिल गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने जमीन दिलाने की
जिम्मेदारी जिला उपायुक्त को दी है।
जानकारी के मुताबिक़ इस तालाब को बाद में पयर्टक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसका प्रविधान फरीदाबाद मास्टर प्लान 2031के लिए हो चुका है।इसी के साथ ही यमुना से तालाब तक पानी पाइप लाइन के माध्यम से लाए जाने की योजना है। क्योंकि यमुना इस शूटिंग रेंज की जमीन के काफी नजदीक है।
इस तालाब में जो पानी संरक्षित होगा उसका इस्तेमाल फरीदाबाद,गुरुग्राम, और गुरुग्राम कैनाल करेगा। इसके अलावा एफएमडीए अन्य गाव में भी ऐसी पंचायती जमीन की तलाश कर रही है, जो यमुना नदी के किनारे बसे हुए हो।
अगर यहां पर कोई जमीन मिलती है,तो वहां पर भी बड़े-बड़े तालाब बनाए जाएंगे।बता दें कि मंझावली के साथ ही एक-दो और गांव में जमीन देखी है। जहां पर 10 से 20 एकड़ की जमीन पर तालाब बनाए जाएंगे।