फरीदाबाद वालो हो जाओ सावधान! बाजार में टाटा नमक के पैकेट में बिक रहा नकली नमक

0
368
 फरीदाबाद वालो हो जाओ सावधान! बाजार में टाटा नमक के पैकेट में बिक रहा नकली नमक

फरीदाबाद में फिर एक बार मुख्यमंत्री की उड़नदस्ता टीम ने छापेमारी कर नकली पैकेजिंग वाली कंपनी को धर दबोचा है। सूचना मिलने पर टीम ने छापेमारी करी जिसमे 245 कुंतल नकली नमक बरामद किया है। ये सप्लाई फरीदाबाद पलवल समेत आसपास के जिलों में की जा रही थी। अपराधी की शिकायत डबुआ थाने में दर्ज कराई गई।

गाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में चल रहा था कारोबार

फरीदाबाद वालो हो जाओ सावधान! बाजार में टाटा नमक के पैकेट में बिक रहा नकली नमक

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को गोपनीय सूचना मिली की गाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में राधा स्वामी सत्संग आश्रम के नजदीक प्लाट नम्बर 191 के सामने बनाए गए शेड में टाटा नमक की नकली पैकेजिंग की जा रही है। सूचना मिलने पर उड़नदस्ता टीम खाद्य सुरक्षा अधिकारी व स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची।

बल्लभगढ़ का है मालिक

वहां पहुंचकर टीम को खुले और पैक्ड नकली टाटा नमक के कट्टे मिले। शेड के बाहर कंपनी का कोई नाम का बोर्ड भी नहीं मिला। वहां पर मौजूद काम कर रहे कर्मचारियों से पूछने पर पता चला की कंपनी की नाम केके ट्रेडर्स है और इसका मालिक बल्लभगढ़ का रहने वाला कपिल मित्तल है।

नकली टाटा नमक और फेना सर्फ पैकेजिंग

फरीदाबाद वालो हो जाओ सावधान! बाजार में टाटा नमक के पैकेट में बिक रहा नकली नमक

जांच में 245 कुंटल नकली नमक बरामद हुए साथ ही टाटा नमक के 91 कट्टे मिले जोकि एक-एक किलो की थैलियों से भरे हुए थे। टाटा नमक की पैकिंग करनी वाले 3 मशीन भी मौके पर बरामद हुए। इतना ही नहीं मौके पर टाटा नमक व फेना सर्फ की पैकिंग के रोल भी रखे हुए मिले।

नकली कारोबारी पर केस दर्ज

जांच में टीम ने नमक के पैकेट पर लगे बैच नंबर से खोज पड़ताल करने पर पता लगाया की ये एड्रेस करनाल है पर पैकिंग फरीदाबाद में की जा रही थी। नकली टाटा नमक पैकेजिंग से बाजार में ज्यादा मुनाफा कमा रहे थे। इन सब के बाद केके ट्रेडर्स के मालिक कपिल मित्तल पर डबुआ थाने में केस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here