दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण के बीच मे आ रहे इस चीज को दूसरी जगह शिफ्ट कर तेजी होगा निर्माण

0
433
 दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण के बीच मे आ रहे इस चीज को दूसरी जगह शिफ्ट कर तेजी होगा निर्माण



फरीदाबाद में बन रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे निर्माण के कार्य में फुर्ती लाने के लिए प्रोजेक्ट के रास्ते में बने पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशनों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा दूसरी जगह जमीन भी मुहैया करा दी गई है। इससे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य जल्दी से होना शुरू होगा।

बाइपास रोड बनेगा एक्सप्रेसवे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण के बीच मे आ रहे इस चीज को दूसरी जगह शिफ्ट कर तेजी होगा निर्माण

फरीदाबाद से गुजरने वाली बाइपास सड़क को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड के रूप में विकसित किया जाना है। यह लिंक रोड डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होकर फरीदाबाद से होते हुए सोहना पहुंचेगी और वही से गुजरने वाली दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगी।



इसके लिए फरीदाबाद में बायपास रोड को 12 लेन चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई को दोनों तरफ 70-70 मीटर जगह की जरूरत है। प्रमुख चौराहों पर अंडरपास और फ्लाईओवर बनाने का काम एनएचएआई द्वारा जोरो शोरो से किया जा रहा है।



इसके साथ ही जगह की कमी के चलते बड़ौली के पास लगभग 1700 मीटर ऊंचा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। वहीं निर्माणाधीन सेक्टर-17 व सेक्टर 65 के समीप एक पेट्रोल पंप व एक सीएनजी स्टेशन बन रहा है। इससे सड़क का काम रुका हुआ है। इसे देखते हुए एचएसवीपी ने दोनों को ग्रीन बेल्ट व बैक में जगह दी है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here