सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में हुई जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में सीएम मनोहर लाल के नहीं पहुंचने से शिकायतकर्ता प्रशासन से मायूस थे।बैठक के दौरान अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते और लोगों की शिकायतों का निवारण करते नजर आए। ऐसे में उन्हें बिना सुने खाली हाथ लौटना पड़ा। जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक बुधवार को एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में हुई। जिसमें 14 मुकदमे रखे गए। इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहरलाल को सुनवाई में शामिल होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक ऐसे में बैठक की अध्यक्षता संभागायुक्त विकास यादव ने की, उन्होंने एक-एक कर सभी शिकायतों को सुना लेकिन कई शिकायतकर्ता उनके फैसले से संतुष्ट नहीं थे। इस दौरान बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को बिना उनका पक्ष सुने निरस्त कर दिया गया।
बैठक में अधिकांश मामले नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी), एनएचएआई, सिंचाई विभाग और हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संबंधित थे। अधिकारी समस्याओं का समाधान करने के बजाय एक-दूसरे को विभाग की जिम्मेदारी बताने का प्रयास करते रहे।
वहीं सेक्टर-62 के आरडब्ल्यूए की शिकायत थी कि एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के कारण सेक्टर की सीवर लाइन काफी समय से टूटी हुई है। जिसे न तो एचएसवीपी ठीक कर रहा है और न ही एनएचएआई (NHAI)। सीवर ओवरफ्लो की समस्या से सेक्टर जूझ रहा है।
अध्यक्ष संभागायुक्त विकास यादव ने जब दोनों विभागों के अधिकारियों से जवाब मांगा तो अधिकारियों ने एक-दूसरे की गलती बताई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अध्यक्ष ने दोनों विभागों को प्रस्ताव बनाकर समस्या का समाधान करने का आदेश दिया है। सेक्टर 18 निवासी रामलाल हंस ने शिकायत की कि बादशाहपुर गांव में उसके खेतों के पास से गुजरने वाले नाले में पानी अधिक होने से किले की करीब 15 फसल हर बार बह जाती है।
गौरतलब है कि इस संबंध में जब सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगा गया तो उन्होंने भी यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि यह उत्तर प्रदेश का नाला है। झाड़सेतली गांव निवासी धरम सिंह डागर ने शिकायत की कि उनके गांव के दोनों ओर सेक्टर 58-59 औद्योगिक क्षेत्र स्थित है, किंतु प्रदूषण रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं है।
डागर ने यह भी बताया कि दूषित पानी के कारण गांव के 20 लोगों की मौत कैंसर से हो चुकी है। शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। इस पर अध्यक्ष ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जांच कर दोनों सेक्टरों में चल रही औद्योगिक इकाइयों को बंद करने का आदेश दिया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…