फरीदाबाद उन दो सेम नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से बच्चे ने नही की थी छेड़खानी बल्कि दुष्कर्म से किया था साजिश

0
357
 फरीदाबाद उन दो सेम नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से बच्चे ने नही की थी छेड़खानी बल्कि दुष्कर्म से किया था साजिश



अक्टूबर में सैनिक कॉलोनी में मिले एक जैसे नंबर की दो लग्जरी कारों के मामले में नया खुलासा हुआ है। ये मामला सामने आने पर पता चला था कि बच्चों की शरारत की वजह से दोनों कारों के नंबर एक जैसे दिखने लगे हैं। लेकिन असल में कारों की नंबर प्लेट बदलकर शराब तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा था। डबुआ थाना पुलिस ने शराब कारोबारी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अक्टूबर में क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने इनोवा और लैंड रोवर डिस्कवरी कारों को पकड़ा था। कारों का नंबर HR-51 CD- 0013 था और पुलिस ने बताया कि बच्चों ने नंबरों के साथ छेड़छाड़ की है। इस वजह से नंबर एक जैसे हो गए।

फरीदाबाद उन दो सेम नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से बच्चे ने नही की थी छेड़खानी बल्कि दुष्कर्म से किया था साजिश

यह रजिस्ट्रेशन सैनिक कॉलोनी में रहने वाले मनिंदर सिंह के नाम है। वह शराब का व्यवसायी है। डेढ़ साल से दोनों कारें एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर से तस्करी के धंधे में चल रही हैं। मामले की शिकायत समाजसेवी नरेंद्र सिंह ने की।

बताया गया कि पुलिस की मौजूदगी में मोहित रतड़ा और परमिंदर सिंह प्लेटें तोड़कर कार लेकर फरार हो गये, जो सड़क पर लगे सीसीटीवी और स्मार्ट सिटी के कैमरों में भी कैद हो गया।

आरोप है कि उस समय पुलिस की मिलीभगत से मनिंदर सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। नरेंद्र सिंह ने मामले की उच्चाधिकारियों से शिकायत की। इस मामले में डबुआ थाना प्रभारी श्रीभगवान से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here