फरीदाबाद सेक्टर 31 में महीनों पहले बने इंडोर स्टेडियम का लाभ अब खिलाडियों को नए से मिलेगा

0
964
 फरीदाबाद सेक्टर 31 में महीनों पहले बने इंडोर स्टेडियम का लाभ अब खिलाडियों को नए से मिलेगा

फरीदाबाद के खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से नए साल पर एक खास तोहफा मिलने वाला है। शहर के खिलाड़ियों के लिए सेक्टर 31 में बने नए इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नए साल से प्रैक्टिस शुरू हो सकती है। इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खेल विभाग ने टेकओवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 20 करोड़ की लागत से बने इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को जनवरी से प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ियों को सौंप दिया जाएगा।

20 करोड़ की लागत से बना स्टेडियम

फरीदाबाद सेक्टर 31 में महीनों पहले बने इंडोर स्टेडियम का लाभ अब खिलाडियों को नए से मिलेगा

आपको बता दे, खेल विभाग के अधिकारियों का दावा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में ही इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लपरिस खिलाड़ियों के लिए खुल जाएगा। लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 31 में करीब सवा चार एकड़ जमीन पर इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया है। जिसमे विभिन्न खेलों के लिए 10 कमरे बनाए गए हैं।

विभिन्न खेलों के लिए बनाए गए रूम

फरीदाबाद सेक्टर 31 में महीनों पहले बने इंडोर स्टेडियम का लाभ अब खिलाडियों को नए से मिलेगा

प्रत्येक कमरे में 50 से 100 लोगों के बैठने का प्रबंध है। इस इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण इसी साल के शुरुआत में ही पूरा हो गया था। इसमें हर खेल के हिसाब से रूम बनाए गए है जिनमें शामिल है “बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, जूडो रूम, जिम्नास्टिक रूम, स्क्वैश रूम, जिम और बैडमिंटन रूम भी बनाया गया है।” सीएम मनोहर लाल ने मार्च में ही इसका उद्घाटन भी कर दिया था, उसके बाद भी खिलाडियों को इसका लाभ नहीं मिल सका। और स्टेडियम बनने के भी काम ना आ सका इसका श्रेय जाता है खेल विभाग को जिसने अभी तक इंडोर स्टेडियम को टेकओवर करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की है। लेकिन अब खेल विभान स्टेडियम को टेकओवर करने की प्रक्रिया पूरी कर सकती है।

स्टेडियम को टेकओवर करने के कागज तैयार

फरीदाबाद सेक्टर 31 में महीनों पहले बने इंडोर स्टेडियम का लाभ अब खिलाडियों को नए से मिलेगा

कई महीनों को बर्बाद करने के बाद अब खेल विभाग ने स्टेडियम को टेकओवर करने लिए सारे कागजी कार्रवाई को पूरा कर लिया है। सारे कागजात को एचएसवीपी अधिकारियों को सौंप दिया गया हैं। ऐसे में खेल विभाग जल्द ही इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को टेकओवर करने की प्रक्रिया पूरी करेगा और दिए गए जानकारी के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह से शहर के खिलाडियों को प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम सौंप दिया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी देवेंद्र गुलिया ने बताया कि कई तकनीकी कारणों से अभी तक अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। डीसी विक्रम ने इस काम में काफी दिलचस्पी दिखाई, जिसके बाद अब यह प्रक्रिया पूरी होने जा रही है। हमने सारे दस्तावेज जमा कर दिए हैं। उम्मीद है कि इसी सप्ताह दोनों विभागों की बैठक में कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। शहर के खिलाड़ियों के लिए यह नए साल का तोहफा होगा।

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here