फरीदाबाद में अडानी ग्रुप सुर्खियों में बनी हुई है। अब चाहे वो सीएनजी के दाम अचानक आधी रात को बढ़ाना हो या गैस लीक हो जाना और इस बार ये गैस कोई मामूली गैस नहीं है बल्कि पीएनजी गैस लीक हुई है। लेकिन खैर मानने की बात है की किसी को भी किसी प्रकार की हानि नहीं हुई।
फोर लेन रोड का चल रहा था काम
आपको बता दे ये हादसा माछागर गांव के पास चार लेन की सड़क निर्माण के लिए हो रही खुदाई के दौरान हुआ था। सोमवार को हो रही खुदाई के दौरान पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) का पाइप फट गया, जिससे गैस रिसाव हो गया। हादसे घटित होते ही इसकी सूचना दमकल व पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। खबर मिलते ही पीएनजी कंपनी के अधिकारियों ने वॉल्व बंद कर दिया, ताकि गैस रिसाव पर काबू पाया जा सके। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सदर थाना पुलिस के मुताबिक मोहना रोड को फोर लेन करने का काम चल रहा है। सोमवार को माछागर गांव के पास अर्थमूवर मशीन से खुदाई की जा रही थी।
फट गई पीएनजी पाइप
अर्थमूवर मशीन से खुदाई के दौरान ही दोपहर करीब एक बजे पीएनजी का पाइप फट गया, जिससे गैस तेजी से रिसाव होने लगा। जिसके बाद गैस के रिसाव को बंद करने के लिए अर्थमूवर मशीन का इस्तेमाल किया गया।
15 मिनट तक गैस लीक होता रहा
गैस के रिसाव को बंद करने की कोशिश नाकामियाब रही युकी दबाव बहुत अधिक था इसलिए यह किसी काम का नहीं रहा। तो वही दबाव के कारण 10 से 12 फीट मिट्टी उड़ जाती थी। करीब 15 मिनट तक गैस का रिसाव होता रहा। सूचना मिलने पर गैस आपूर्ति कंपनी ने वॉल्व बंद कर दिया, जिससे रिसाव बंद हो गया। पुलिस ने वहां से गुजरने वाली सड़क पर यातायात रोक दिया।
अडानी कंपनी का बयान
अडानी कंपनी के फरीदाबाद जीएम अमित मलिक ने बताया कि टीम ने फटे गैस पाइप को नए पाइप से बदल दिया। करीब एक घंटे तक क्षेत्र में गैस आपूर्ति बाधित रही। दोपहर करीब दो बजे मरम्मत के बाद आपूर्ति शुरू की गई।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…