अब फरीदाबाद से बस इतने मिनटों में पहुंचेंगे गुरुग्राम, जल्द होगी यात्रा फास्ट

0
274
 अब फरीदाबाद से बस इतने मिनटों में पहुंचेंगे गुरुग्राम, जल्द होगी यात्रा फास्ट

नवंबर में पीआईबी और वित्त सचिव की मंजूरी के बाद हुडा सिटी सेंटर से सेक्टर-21, पालम विहार में रेजांगला चौक तक मेट्रो विस्तार को केंद्रीय मंत्रिमंडल को भेजा गया है। अब मेट्रो को पुराने शहर तक ले जाने का रास्ता साफ हो गया है। 28.8 किमी के इस रूट पर 25 स्टेशन होंगे। 5125 करोड़ रुपए का बजट है। करीब 25 एकड़ जमीन के लिए जीएमडीए

 

पुराने गुड़गांव शहर को मिलेगा नई मेट्रो

अब फरीदाबाद से बस इतने मिनटों में पहुंचेंगे गुरुग्राम, जल्द होगी यात्रा फास्ट

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की आधारशिला 2023 में रखी जा सकती है इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पूरे शहर में मेट्रो की कनेक्टिविटी हो जाएगी। ब्लू लाइन मेट्रो को द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन से रेजांगला चौक तक भी बढ़ाया जाना है। मेट्रो का इंटरचेंज प्वाइंट रेजांगला चौक पर बनाया जाएगा, जो शहर में डीएमआरसी का पहला ऐसा प्वाइंट होगा। इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने पर एनसीआर में मेट्रो रिंग बनाया जाएगा।

हरियाणा का पहला बस पोर्ट फरीदाबाद में बना

अब फरीदाबाद से बस इतने मिनटों में पहुंचेंगे गुरुग्राम, जल्द होगी यात्रा फास्ट

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने एनआईटी फरीदाबाद में पीपीपी मॉडल पर प्रदेश का पहला बस स्टैंड तैयार किया है, जहां लोगों को शॉपिंग और मल्टीप्लेक्स की भी सुविधा मिलेगी। लोगों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं, इसलिए इसे बस पोर्ट का नाम दिया गया है। इसमें 17 बसों की पार्किंग के लिए स्टैंड बनाए गए हैं। इसके अलावा 30 अन्य बसें खड़ी की जा सकती हैं। एसी वेटिंग रूम बनाया गया है। इसके अलावा पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था होगी। बेसमेंट में एक हजार वाहनों के लिए पार्किंग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here