वर्ल्ड स्ट्रीट पर जमकर मनाया गया न्यू ईयर का जश्न, लोगों ने किया नए साल का स्वागत

0
421
 वर्ल्ड स्ट्रीट पर जमकर मनाया गया न्यू ईयर का जश्न, लोगों ने किया नए साल का स्वागत

दो साल बाद नए साल की पूर्व संध्या पर कुछ उत्साह था, जैसा कि लोगों को उम्मीद थी। पिछले दो साल में कोरोना के कारण सब कुछ वीरान पड़ा था। इस बार शहरवासियों ने अपने-अपने अंदाज में 2022 को अलविदा कह नए साल 2023 का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रेटर फरीदाबाद में ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट पर लोग नाच गाकर नए साल का स्वागत करने के लिए उमड़ पड़े। लोगों ने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की। हालांकि पटाखों पर रोक लगा दी गई, लेकिन रात 12 बजे पटाखे छोड़े गए और इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को न्यू ईयर विश किया। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी नए साल की बधाई और शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया।

 

वर्ल्ड स्ट्रीट पर नए साल का जश्न मनाया गया

वर्ल्ड स्ट्रीट पर जमकर मनाया गया न्यू ईयर का जश्न, लोगों ने किया नए साल का स्वागत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रेटर फरीदाबाद की विभिन्न सोसायटियों के अलावा एनआईटी बल्लभगढ़ और ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र के निवासियों ने वर्ल्ड स्ट्रीट पर नए साल का जश्न मनाया। वर्ल्ड स्ट्रीट को रंगीन रोशनी से सजाया गया था और नए साल के उत्सव में कलाकारों द्वारा प्रदर्शन शामिल थे। पुलिस भी व्यवस्था संभाल रही थी। भारी संख्या में पहुंचने के कारण डीपीएस चौक पर जाम की स्थिति बन गई। शहर की विभिन्न संस्थाओं ने भी नए साल के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किए। लोगों ने नाच-गाकर नए साल का स्वागत किया।

 

होटलों में भी भीड़ देखी गई

वर्ल्ड स्ट्रीट पर जमकर मनाया गया न्यू ईयर का जश्न, लोगों ने किया नए साल का स्वागत

नए साल को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न होटल संचालकों ने भी शहर के होटलों में वार वाली रात को खासी भीड़ देखी। कई परिवार शहर के विभिन्न होटलों में पहुंचे और अपने रिश्तेदारों के यहां समय बिताया। होटल में डिनर का लुत्फ उठाया और साल 2022 को अलविदा कह दिया। महलों और होटलों के अलावा कई लोगों ने अपने घरों में भी नए साल का जश्न मनाया। कई घरों में ढोल-नगाड़ों की आवाज सुनाई दी।

 

समन्वय मंदिर व तीन डी आरडब्ल्यूए के कार्यक्रम आज

वर्ल्ड स्ट्रीट पर जमकर मनाया गया न्यू ईयर का जश्न, लोगों ने किया नए साल का स्वागत

रविवार को एनआईटी के तीन डी पार्क में नव वर्ष के स्वागत में आरडब्ल्यूए की ओर से भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आरडब्ल्यूए प्रमुख यशपाल जयसिंह के मुताबिक भजन के बाद प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी। समन्वय मंदिर सेक्टर-21डी में रविवार को सुबह 11.30 बजे से भजनों का कार्यक्रम होगा। इस संबंध में आयोजक महेश बंगा ने जानकारी दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here