फरीदाबाद ऑडिटोरियम में धूमधाम से आयोजित हुआ ‘जोरबा-10’

0
219
 फरीदाबाद ऑडिटोरियम में धूमधाम से आयोजित हुआ ‘जोरबा-10’

जोरबा-10′ कनाज डांस ऑफ सोल नृत्य एवं जिमनास्टिक संस्था के 10वें वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन 30 दिसम्बर 2020 को सैंक्टा मारिया स्कूल, फरीदाबाद के ऑडिटोरियम में कनाज डांस ऑफ सोल स्कूल की संस्थापिका कशीना ऋषि के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती मानता वांधवा, डायरेक्टर प्रिंसिपल मृस 14 ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

फंक्शन में दीपक सिंह, विनिंग कोरियोग्राफर झलक दिखला जा और श्वेता वॉरियर विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में फरीदाबाद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट डॉक्टर पीएस. आहूजा और डॉ. मनिंदर आहूजा, एशियन हॉस्पिटल को सम्मानित किया गया।

फरीदाबाद ऑडिटोरियम में धूमधाम से आयोजित हुआ 'जोरबा-10'

इवेंट में शांति गुप्तजी, मोनिका कथुरियाजी को मुख्य रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति पर अभिभावक अभिभूत हो गये। बच्चों द्वारा समूह नृत्य, जिम्नास्टिक प्रस्तुति, हुला हूप प्रस्तुत एवं बेली डांस जैसे नृत्य पेश किये गये आजकल नृत्य में जिमनाजियम और हुपला का भी समावेश हो चुका है।

फरीदाबाद ऑडिटोरियम में धूमधाम से आयोजित हुआ 'जोरबा-10'

इस संस्थान के बच्चों ने जिस्म्नास्ट की अलग से प्रस्तुति भी की। जिसमें उन्होंने रिद्धिम जिम्नास्ट को रिबन, बाल इत्यादि के द्वारा प्रस्तुत किया और बताया कि किस तरह से शरीर को लचीला बनाने में यह फायदेमंद है। इसी तरह के हुपला का प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहा।

फरीदाबाद ऑडिटोरियम में धूमधाम से आयोजित हुआ 'जोरबा-10'

छोटी बच्चियाँ बिना रूके अपनी कमर अपने हाथ और गर्दन पर उसको चला रही थी, काबिले तारीफ था। संस्थान की कुछ शिष्याओं ने अपने आप कोरियोग्राफ करके बैली डांस फार्म प्रस्तुत किया जोकि एक अनूठा प्रयोग था।

फरीदाबाद ऑडिटोरियम में धूमधाम से आयोजित हुआ 'जोरबा-10'

कार्यक्रम के आयोजन को जैमटैक पॉवर सॉल्यूशन साईं ट्रेडर्स, रेड कार्पेट, ईएमओ, राप्स, वेल्ड पावर, महालक्ष्मी पेंट्स एंड मार्बल, ग्लोबल एनर्जी सेवर्स, विविध बिजनेस सॉल्यूटिन, अशोका एंटरप्राइज,सफायर्स ट्रैवल्स और इनफिनिटी एडवरटाईज़िग ने स्पोंसर कर योगदान दिया और कनाज टीम सदस्य व श्री संजय मिश्रा, संजय इलैक्ट्रिकल्स फरीदाबाद का पूरा योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here