अगर आप भी कर रहे है ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो हो जाए सावधान! नहीं तो हो जाएगा लाइसेंस रद्द 

0
431
 अगर आप भी कर रहे है ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो हो जाए सावधान! नहीं तो हो जाएगा लाइसेंस रद्द 

यातायात नियमों को न फॉलो करने पर ट्रैफिक पुलिस ने 428 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस को तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें। कहीं ऐसा न हो कि अगला नंबर आपका हो जाए। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान शुरू किया है। इसके तहत वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही चालान भी किए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

इन नियमों का उल्लंघन करने पर कटेगा चालान

अगर आप भी कर रहे है ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो हो जाए सावधान! नहीं तो हो जाएगा लाइसेंस रद्द 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यातायात थाना प्रभारी दर्पण कुमार ने बताया कि लाल बत्ती पार करने, तेज गति से वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, शराब के नशे में वाहन चलाने और विपरीत परिस्थितियों में वाहन चलाने पर चालकों का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किया जाएगा। अब तक 428 चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि लाइसेंस निलंबित होने के बाद व्यक्ति वाहन नहीं चला सकता है। अगर वह गाड़ी चलाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। अगर लाइसेंस निलंबित होता है तो तीन महीने बाद ही कोर्ट से रिहा किया जा सकता है, उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति का लाइसेंस तीन बार निलंबित किया जाता है, तो उसका लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है।

 

अवैध पार्किंग के विरोध में भी अभियान

अगर आप भी कर रहे है ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो हो जाए सावधान! नहीं तो हो जाएगा लाइसेंस रद्द 

गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की अवैध पार्किंग के खिलाफ भी अभियान चलाया है। शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने बल्लभगढ़ जोन में अवैध पार्किंग में खड़े 15 वाहनों का चालान किया। सख्त निर्देश देते हुए अवैध पार्किंग से 130 वाहनों को हटाया गया। शहर से वाहनों का अतिक्रमण हटते देख नागरिक भी खुश हैं। अब इन से होने वाले जाम से निजात मिलेगी। यातायात थाना प्रभारी दर्पण कुमार ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस शिकंजा कसती रहेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here