गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए तीन आरोपी लेकिन तीनों कर रहे थे रिश्वत देने के लिए रंगदारी

0
295
 गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए तीन आरोपी लेकिन तीनों कर रहे थे रिश्वत देने के लिए रंगदारी

बदरपुर बॉर्डर क्राइम ब्रांच ने रंगदारी मांगने मांगने वाले तीन युवकों को धर दबोचा है। क्राइम ब्रांच ने पल्ला क्षेत्र के एक व्यवसायी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक बिहार पुलिस में भर्ती होने के लिए रिश्वत देने का इंतजाम कर रहा था तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह हरकत की। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गांजा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने रंगदारी मांगने का खुलासा किया।

 

बिहार के है तीनों आरोपी

क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शुभम कुमार सेहतपुर, सुकेश कृष्णा कॉलोनी व सतनारायण, नई दिल्ली, मदनपुर का रहने वाला है। तीनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।

 

गांजा के साथ किया गिरफ्तार

गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए तीन आरोपी लेकिन तीनों कर रहे थे रिश्वत देने के लिए रंगदारी

क्राइम ब्रांच ने शुभम को थाना पल्ला क्षेत्र से 720 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी बिहार से गांजा लाते थे। इसी दौरान 30 दिसंबर 2022 को रंगदारी मांगने का मामला थाना पल्ला में दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

 

रिश्वत देने के लिए किया रंगदारी प्लान

शुभम से पूछताछ में उसने बताया कि वह रिश्वत देकर बिहार पुलिस में भर्ती होना चाहता था। इसके लिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रोशन नगर निवासी एक जानने वाले से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की साजिश रची।

 

पहले भी किया छोटे मोटे चोरी चकारी

गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए तीन आरोपी लेकिन तीनों कर रहे थे रिश्वत देने के लिए रंगदारी

आरोपियों ने व्यवसायी को फोन पर धमकी दी और रंगदारी मांगी। शुभम ने सत्यनारायण को फोन किया था ताकि आवाज की पहचान न हो सके।  जिससे रंगदारी मांगी गई, उसने पुलिस को तहरीर दी। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, शुभम पर बिहार में भी चोरी और झपटमारी के मामले दर्ज हैं।

 

आरोपियों को भेजा गया जेल

गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए तीन आरोपी लेकिन तीनों कर रहे थे रिश्वत देने के लिए रंगदारी

शुभम कुमार और सुकेश कंप्यूटर कोर्स कर रहे हैं। सतनारायण मजदूरी करता है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी सतनारायण को उसके घर से, शुभम को थाना पल्ला इलाके से और सुकेश को सेहतपुर से गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here