खट्टी-मीठी यादों के साथ खत्म हुआ साल 2022 और साल 2023 का नया सूरज नई सुबह के साथ नई उम्मीदें लेकर आया है। सुशिक्षित समाज का निर्माण भी उनमें से एक है। किसी भी विकसित शहर, जिले, राज्य की अवधारणा को सुशिक्षित समाज ही साकार कर सकता है। यदि शिक्षा का वातावरण अच्छा होगा तो अच्छे विचार भी आएंगे और यदि अच्छे विचार आएंगे तो निश्चय ही सकारात्मक सोच को ठोस रूप देकर विकास की ओर आगे बढ़ाया जा सकता है। इस दिशा में नया साल शिक्षित समाज के नजरिए से कई नई उम्मीदें लेकर आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल जिले के कई सरकारी स्कूलों को नया लुक मिलेगा। जिले में पांच से अधिक सरकारी स्कूलों के नए भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा किराए के स्थान पर चल रहे कॉलेज को अपने भवन में शिफ्ट करने की भी संभावना है। नचौली, मोहना और बल्लभगढ़ में कॉलेजों का निर्माण पूरा हो चुका है और जल्द ही उन्हें स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसी तरह एनआईटी में नए आईटीआई भवन का निर्माण भी तेजी से चल रहा है, जो इसी साल पूरा हो जाएगा। इसके पूरा होते ही स्किल डेवलपमेंट के लिए कई और नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इससे जिले के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
पिछले साल शिक्षकों का तबादला अभियान शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बना था, जिसके चलते जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गई थी। इससे आक्रोशित अभिभावक व छात्र सड़कों पर उतर आए और तालाबंदी कर अपना विरोध जताया। उम्मीद है कि नए साल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। इसके अलावा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी का एक प्रमुख कारण गैर शैक्षणिक कार्य भी है। पिछले साल शिक्षकों को पहले बीएलओ ड्यूटी और फिर परिवार पहचान पत्र बनाने में लगाया गया था।
औद्योगिक जिला मेडिकल हब के रूप में विकसित हो रहा है। आने वाले समय में जिले में डॉक्टरों की कमी नहीं होने दी जाएगी। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अलावा चाइसां में श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज खुलने की उम्मीद है। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा के लिए भी औद्योगिक जिले की पहचान बनेगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में औद्योगिक जिला हर बार पिछड़ रहा है। पिछले साल 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों को बेहतर पढ़ाई के लिए टैबलेट दिए गए हैं। इन पर छात्रों को सिलेबस से रोजाना असाइनमेंट दिए जाते हैं। इससे छात्रों का बेहतर रिवीजन हो रहा है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। हरियाणा बोर्ड के नतीजों में जिला टॉप 17 में नहीं बल्कि टॉप 10 में शामिल होगा।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…