क्या नए साल बड़खल झील में बोटिंग कर सकेगे पर्यटक जाने नए वर्ष पर हुआ नया?

0
433
 क्या नए साल बड़खल झील में बोटिंग कर सकेगे पर्यटक जाने नए वर्ष पर हुआ नया?

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत बड़खल झील का सौंदर्यकरण करने का दावा हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने 2015 में ही कर दिया था लेकिन अब हर साल इंतजार करते करते बेचारी जनता नववर्ष 2023 में प्रवेश कर चुके है लेकिन बड़खल झील का कार्य किस स्टेज पर है आइए जानते है। आपको जानकर खुशी होगी कि दो दशक बाद नए साल में पर्यटक एक बार फिर बड़खल झील में बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।


फरीदाबाद में ये प्रोजेक्ट पकड़ेगे तेजी

क्या नए साल बड़खल झील में बोटिंग कर सकेगे पर्यटक जाने नए वर्ष पर हुआ नया?

बड़खल झील सौंदर्यकरण के अलावा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और मंझावली पुल पर रोष भरा जाएगा। दोनों परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। अरावली घाटियों में स्थित बड़खल झील वर्ष 2005 तक पानी से भरी हुई थी, लेकिन आज यह भूजल के दोहन के कारण सूखी पड़ी है।


एनसीआर का केंद्र है बड़खल झील

क्या नए साल बड़खल झील में बोटिंग कर सकेगे पर्यटक जाने नए वर्ष पर हुआ नया?

यह झील दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल थी। बड़खल विधानसभा के विधायक ने त्रिखा सरोवर को फिर से भरने का प्लान बनवाया। 7 जून 2015 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की घोषणा की।


पुल का काम अंतिम चरण पर

क्या नए साल बड़खल झील में बोटिंग कर सकेगे पर्यटक जाने नए वर्ष पर हुआ नया?

नोएडा को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए मांझावली में यमुना पर पुल बनाने का काम अंतिम चरण में है। अब पुल को सड़क से जोड़ने के लिए एप्रोच रोड (ढलान) बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। साथ ही मंझावली गांव के बाहर बाइपास रोड बनाने के लिए ग्राउंड लेवलिंग आदि का काम शुरू कर दिया गया है।


दो महीने में पूरा हो सकता है काम

क्या नए साल बड़खल झील में बोटिंग कर सकेगे पर्यटक जाने नए वर्ष पर हुआ नया?

जल्द ही दूसरे हिस्से में भी सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू होगा। इस परियोजना को मार्च 2023 तक पूरा करने की योजना है। पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु ने बताया कि मंझावली पुल की एप्रोच रोड और मंझावली में बायपास रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। दो महीने में काम पूरा हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here