हरयाणवी संस्कृति को दर्शाते के लिए आयोजन किया चूरमा खाओ प्रतियोगिता, विजेता ने खा लिया 2 किलो चूरमा

हरियाणा के चूरमा खाओ प्रतियोगिता की चर्चे सिर्फ देश में ही नही बल्कि विदेश में गूंज रहा है। इस बार के प्रतियोगिता में का विजेता खुद का ही रिकॉर्ड तोड़कर विजेता बना है। इस बार प्रतियोगिता में भाग लेने इंग्लैंड से रोहित अहलावत, इलाहाबाद से निशा मिश्रा, उत्तर प्रदेश के खुर्जा से तरुण, उत्तर प्रदेश के मोदीनगर से पंकज पहुंचे।

हरयाणवी लोग और वेशभूषा का चढ़ा रंग

प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पुरुष व महिलाएं हरियाणा की वेशभूषा में पहुंचे। जो इस कार्यक्रम की खासियत भी रही। पगड़ी बांधकर पहुंचने का क्रेज युवाओं में भी देखा गया।

चूरमा खाओ प्रतियोगिता में 115 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमें 75 पुरुष, 25 महिलाएं और 15 अंडर-10 बच्चों ने भाग लिया। सभी में ज्यादा से ज्यादा चूरमा खाने की होड़ लगी थी।

2 किलो चूरमा खा गया विजेता

ग्राम पिपली के शिव मंदिर में रविवार को चूरमा खाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम रोहना निवासी सुरेश (55) ने 1 किलो 700 ग्राम चूरमा खाकर प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये था।

लेकिन सुरेश को अन्य प्रतियोगियों की तुलना में अधिक चूरमा खाने के लिए 15,000 रुपये से सम्मानित किया गया। दूसरा स्थान कुश्ती कोच कृष्णा ने जीता, जिन्होंने 1 किलो 55 ग्राम चूरमा खाया, जिसके लिए उन्हें तीन हजार (3,000 रुपये) से सम्मानित किया गया।

हरयाणवी संस्कृति को दर्शाने के लिए रखा चूरमा खाओ प्रतियोगिता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिपली गांव निवासी शमशेर सिंह उर्फ धम्मल फौजी ने हरियाणवी संस्कृति और देशी खान-पान को बढ़ावा देने के लिए यहां चूरमा खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया था।

प्रतियोगिता की चर्चा विदेशों तक भी गई और इस प्रतियोगिता में विदेशों से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस कमांडो आशीष दहिया ने कहा कि हमारा खाना स्वादिष्ट ही नहीं पौष्टिक भी है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे भोजन को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व श्रीमती हरियाणा पूजा आल्हन रहीं, जिन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

महिला बनी तीसरी विजेता

प्रतियोगिता में मतिंदू निवासी हवा सिंह ने एक किलो 50 ग्राम चूरमा खाकर तीसरा, मुंडलाना निवासी सुरेश ने 955 ग्राम चूरमा खाकर चौथा तथा सिसाना निवासी ओमबीर ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के विजेताओं को 846 ग्राम चूरमा खाने के बाद पांचवें स्थान पर आने वाले विजेताओं को नगद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय पहलवान जोगिंद्र, सरपंच बिमला देवी, प्रधान मनोज, पूर्व पार्षद सुनील दहिया, पूर्व सरपंच विजय व धौली सहित अन्य मौजूद रहे।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago