Industry Express Delivery: हरियाणा में बनेगा सबसे बड़ा मॉडर्न जेल, जेल के नाम से भी कपेंगे अपराधी

0
422
 Industry Express Delivery: हरियाणा में बनेगा सबसे बड़ा मॉडर्न जेल, जेल के नाम से भी कपेंगे अपराधी

हरियाणा इंडस्ट्री को जल्द ही मिलने वाला है एक्सप्रेस डिलीवरी। हरियाणा बिजली वितरण निगम एक्सप्रेस डिलीवरी पर सोच विचार कर योजना बनाने का प्रयास कर रही है। इस परियोजना के बारे में हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सीएम मनोहर लाल से भी चर्चा कर ली है।

हरियाणा बिजली वितरण निगम ने एक्सप्रेस डिलीवरी की प्रेरणा गुजरात मॉडल से ली है और वैसा ही बनाना चाहते है। इसलिए कुछ अधिकारियों को गुजरात का दौरा भी करने जाना है जिससे हरियाणा में भी गुजरात मॉडल जैसा एक्सप्रेस डिलीवरी बनाया जाए।

गुजरात दौरे के लिए जाएंगे

हरियाणा बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने बताया कि उद्योग को एक्सप्रेस डिलीवरी बनाने के लिए गुजरात के दौरे के लिए जल्द भेजा जाएगा। जिससे हरियाणा में मॉडल जेल कैसे बनाना है इसकी एक रूपरेखा मिल सके और काम अच्छा हो।

Industry Express Delivery: हरियाणा में बनेगा सबसे बड़ा मॉडर्न जेल, जेल के नाम से भी कपेंगे अपराधी

बिजली मंत्री ने ये भी बताया कि हरियाणा में रोजाना 7 हजार करोड़ यूनिट खपत होती है और वो इसे एक रुपये यूनिट बढ़ाकर बिजली देंगे। वह इस प्रकार से समझौता करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि बिजली गुल हुई है तो मुआवजा भी दिया जाएगा। वह इन सब पर मंथन करेंगे।

क्या होगी मॉडल जेल की खासियत?

इसी दौरान हरियाणा बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि यह नॉर्थ इंडिया की सबसे मॉर्डन जेल होगी। इसमें थ्री टायर सुरक्षा होगी जिसमे एक लेयर की जिम्मेदारी CRPF की होगी, तो वही हरियाणा पुलिस की अलग होगी। इस जेल में 350 अपराधियों को रखने की क्षमता होगी, लेकिन एक-दूसरे की कोठरी में रहने वाले अपराधियों के बारे में किसी को पता नहीं चलेगा।

Industry Express Delivery: हरियाणा में बनेगा सबसे बड़ा मॉडर्न जेल, जेल के नाम से भी कपेंगे अपराधी

इतना ही नहीं जेल में सुरक्षाकर्मियों की भागीदारी भी नगण्य होगी, जिससे अपराधी किसी तरह की बातचीत और मुलाकात नहीं कर सके। इस जेल में 50 जैमर होंगे, और इसे 18 एकड़ में बनाया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 100 करोड़ का खर्च आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here