हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में लूट और डकैती के आरोपियों को अलीगढ़ (यूपी) से ताजनगरी दिल्ली के साकेत कोर्ट ले जा रही यूपी पुलिस की वैन 5 जनवरी 2023 वीरवार दोपहर 1 बजे मेवला महाराजपुर के पास हाइवे पर पलट गई। वैन में दो कैदी और आठ पुलिसकर्मी सवार थे। इस घटना में टीम के प्रभारी एसआई (SI) समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये।
फर्स्ट एड उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। किसी भी बंदी को कोई चोट नहीं आई है। समय रहते दोनों को काबू कर सेक्टर 28 चौकी भेज दिया गया। इससे हाईवे पर करीब एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। वहीं देर शाम यूपी पुलिस की दूसरी गाड़ी आने के बाद कैदी और पुलिसकर्मी वापस अलीगढ़ चले गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेक्टर-28 चौकी प्रभारी एसआई हर्षवर्धन ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे यूपी पुलिस लूट और डकैती के दोनों आरोपियों को अलीगढ़ से दिल्ली के साकेत कोर्ट ले जा रही थी। आरोपियों में मूल रूप से यूपी के एटा के जटोली गांव निवासी प्रदीप और रामनगर निवासी प्रदीप शामिल हैं।
वर्ष 2018 में आरोपियों ने अपने साथियों के साथ बदरपुर थाना क्षेत्र में लूट और डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा यूपी में भी दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। आरोपी फिलहाल अलीगढ़ जेल में बंद है। दोनों को वीरवार को साकेत कोर्ट में पेश किया गया।
आपको बताते चले कि सिपाही विमल, साबिर खान, रामकिशन यादव, बहादुर सिंह, चालक अशोक, सिपाही बन्नी सिंह व विमल एसआई कृष्णवीर के नेतृत्व में दिल्ली जा रहे थे। बड़खल फ्लाईओवर पार करने के बाद मेवला महाराजपुर पार करने से पहले स्टेयरिंग फेल होने के कारण डिवाइडर से टकराकर वाहन पलट गया।
इस से एसआई कृष्णवीर, बन्नी सिंह, राजबहादुर व चालक अशोक को मामूली चोटें आई। एसआई ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। सेक्टर 28 चौकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को पहले बीके अस्पताल भेजा गया। दोनों कैदियों को हिरासत में लेकर हरियाणा पुलिस की सुरक्षा में चौकी ले जाया गया हैं।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…