अब तक का सबसे अलग और धमाकेदार होगा फरीदाबाद का 36वा इंटरनेशनल सूरजकुंड मेला

0
733
 अब तक का सबसे अलग और धमाकेदार होगा फरीदाबाद का 36वा इंटरनेशनल सूरजकुंड मेला

36वा अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को लेकर तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। कोरोनाकाल के दो साल बाद लोगो की उम्मीदें और उत्साह काफी बढ़ चुकी है इसलिए हरियाणा पर्यटन विभाग ने लोगो को यह आश्वासन दिया है इस बार के मेले में बहुत कुछ ऐसी चीजों का आयोजन है जो किसी को भी निराश नही करेगा। आपको बता दे, प्रमुख सचिव पर्यटन एम.डी. सिन्हा ने कहा कि इस साल का अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला पूरी दुनिया में भारत के त्योहार का प्रतीक होगा।

मेला भव्य और उत्कृष्ट होगा। मेले में सभी जी-20 देशों के राजदूत भी भाग लेंगे। शुक्रवार को सिन्हा ने सूरजकुंड कॉम्प्लेक्स होटल में तीन फरवरी से शुरू हो रहे 36वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मेले में किन चीजों का होगा पुख्ता इंतजाम?

अब तक का सबसे अलग और धमाकेदार होगा फरीदाबाद का 36वा इंटरनेशनल सूरजकुंड मेला

एमडी ने कहा कि जी-20 देशों के स्वागत के लिए सूरजकुंड मेला तैयार है। मेले में शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन के सदस्य भी हिस्सा लेंगे। मेले में 50 से ज्यादा देशों के विदेशी मेहमान आएंगे। ऐसे में हमें उनके लिए इसी तरह से सभी इंतजाम करने होंगे। मेले के थीम राज्य नॉर्थ ईस्ट के सभी आठ राज्य होंगे। एक हजार से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें इतनी ही संख्या में कारीगर भाग लेंगे।


उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार मेला मार्च में लगता था और उस दौरान काफी गर्मी होती थी। इस बार मेला अपने समय पर हो रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले में साफ-सफाई, सड़क, बिजली व शौचालय सहित सभी सुविधाएं दुरुस्त रहें। विभागीय सभी तैयारियां समय से पूरी करें।

सुरक्षा को बनाई अलग से योजना

अब तक का सबसे अलग और धमाकेदार होगा फरीदाबाद का 36वा इंटरनेशनल सूरजकुंड मेला

मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग अलग से सुरक्षा प्लान तैयार करेगा। सुरक्षा के लिए लगेंगे 100 अतिरिक्त कैमरे जिससे इनकी संख्या बढ़कर 350 हो जाएगी। मेले में पार्किंग सहित अन्य सभी विषयों पर भी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। बैठक में मंडलायुक्त विकास यादव, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, एचएसवीपी प्रशासक डॉ. गरिमा मित्तल, उपायुक्त विक्रम सिंह, पर्यटन विभाग के एमडी नीरज कुमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here